- Home
- Sports
- Cricket
- सौरभ गांगुली और डेवॉन कॉन्वे की ये 6 बातें हैं एक जैसी, दोनों ने पहले ही मैच में लार्ड्स में जड़ा शतक
सौरभ गांगुली और डेवॉन कॉन्वे की ये 6 बातें हैं एक जैसी, दोनों ने पहले ही मैच में लार्ड्स में जड़ा शतक
- FB
- TW
- Linkdin
डेट ऑफ बर्थ
सौरभ गांगुली और डेवॉन कॉन्वे की डेथ ऑफ बर्थ सेम है। सौरभ गांगुली का जन्म 8 जुलाई को हुआ है और डेवॉन कॉन्वे का भी जन्म 8 जुलाई को हुआ। हालांकि दोनों के साल में फर्क है। सौरभ का जन्म 8 जुलाई 1972 को और कॉन्वे का जन्म 8 जुलाई 1991 को हुआ है।
लेफ्ट हैंड बैट्समैन
सौरभ गांगुली और डेवॉन कॉन्वे दोनों ही लेफ्ट हैंड के खिलाड़ी हैं। सौरभ गांगुली ऑलराउंडर थे वो बॉलिंग भी करते थे।
एक ही देश के खिलाफ डेब्यू
सौरभ गांगुली ने अपने पहला टेस्ट मैच इंग्लैड के खिलाफ खेला था। उन्होंने 20 जून 1996 को पहला टेस्ट मैच खेला था। डेवॉन कॉन्वे ने भी जून के महीने में इंग्लैड के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला।
एक ही मैदान में दोनों ने खेला पहला मैच
सौरभ गांगुली ने अपना पहला मैच क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लार्ड्स के मैदान में खेला। डेवॉन कॉन्वे ने भी अपना पहला मैच इसी मैदान में खेला।
डेब्यू मैच में सेंचुरी
सौरभ गांगुली ने अपने पहले ही मैच में लार्ड्स के मैदान में सेंचुरी लगाई थी। उन्होंने 131 रनों की पारी खेली थी। वहीं, डेवॉन कॉन्वे ने भी अपने पहले ही मैच में लार्ड्स के मैदान में दोहरा शतक लगाया है।
दोनों की कैप का नंबर भी सेम
सौरभ गांगुली की वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट के डेब्यू मैच की कैप का नंबर 84 था। वहीं, डेवॉन कॉन्वे के टी-20 के डेब्यू मैच की कैप का नंबर भी 84 था।