- Home
- Sports
- Cricket
- IND v SL पहले ही दिन लगा रिकॉर्ड्स का अंबार, 100वें टेस्ट में विराट ने छुआ शिखर, पंत के आगे पस्त हुए गेंदबाज
IND v SL पहले ही दिन लगा रिकॉर्ड्स का अंबार, 100वें टेस्ट में विराट ने छुआ शिखर, पंत के आगे पस्त हुए गेंदबाज
भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच शुक्रवार से मोहाली के पीसीए आईएस बिंद्रा स्टेडियम में शुरू हुआ। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले दिन के खेल की समाप्ति तक भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 357 रन बना लिए हैं। पहले दिन 85 ओवर का खेल हो पाया, खराब रोशनी के कारण 5 ओवर कम फेंके गए। कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए यह मैच कई लिहाज से खास है। रोहित का बतौर टेस्ट कप्तान यह पहला टेस्ट मैच है। वे भारत के 35वें टेस्ट कप्तान हैं। वहीं विराट कोहली का यह 100वां टेस्ट मैच है। इस मैच के दौरान उन्होंने 8,000 टेस्ट रनों का आंकड़ा भी छू लिया। मैच के पहले दिन क्या कुछ रहा खास, कौनसे बने रिकॉर्ड और किन खिलाड़ियों ने छोड़ी छाप, देखिए एक क्लिक में....
| Published : Mar 04 2022, 09:30 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
पहले दिन भारत की ओर से ऋषभ पंत टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने 97 गेंदों में 96 रनों की पारी खेली। हालांकि वे दुर्भाग्यशाली रहे और 5वें टेस्ट शतक से चूक गए। उनके अलावा हनुमा विहारी ने 58 रनों की पारी खेली। अन्य भारतीय खिलाड़ियों में विराट कोहली (45 रन), मयंक अग्रवाल (33 रन), कप्तान रोहित शर्मा (33 रन) और श्रेयस अय्यर 27 बनाने में कामयाब रहे। रवींद्र जडेजा 44 और आर. अश्विन 5 रन बनाकर नाबाद रहे। भारतीय पारी में दुर्भाग्यपूर्ण बात ये रही कि कई खिलाड़ियों ने अच्छी शुरुआत की और विकेट पर जमने के बाद लंबी पारी नहीं खेल पाए।
शतक से चूके ऋषभ पंत
ऋषभ पंत ने श्रीलंकाई गेंदबाजों को खिलौना बनाते हुए उनकी जोरदार पिटाई की। हालांकि वे अपने पांचवें टेस्ट शतक से चूक गए। पंत ने 97 गेंदों का सामना करते हुए 96 रन बनाए। एक समय जहां टीम इंडिया मैच में कमजोर पड़ती दिखाई दे रही थी लेकिन इस पारी के बाद अब स्थिति काफी मजबूत हो गई है। शुरुआत में पंत ने थोड़ा संभलकर बल्लेबाजी की लेकिन एक बार मैदान में जमने के बाद उन्होंने रन गति को तेजी से आगे बढ़ाया। उन्होंने पारी में 9 चौके और 4 छक्के जमाए।
हनुमा विहारी का शानदार अर्धशतक
शुरुआती झटकों के बाद टीम को उबारते हुए हनुमा विहारी ने शानदार अर्धशतक जमाया है। ये उनके टेस्ट करियर का पांचवां अर्धशतक रहा है। ये उनका 14 वां टेस्ट मैच है। वे अपने टेस्टर करियर में अब तक 1 शतक भी जमा चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 111 रनों का है।
विराट के 8,000 टेस्ट रन पूरे
श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन विराट ने अपने टेस्ट करियर के 8,000 रन पूरे कर लिए हैं। विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में 8,000 रनों के आंकड़े तक पहुंचने वाले केवल छठे भारतीय खिलाड़ी हैं। विराट से पहले सचिन तेंदुलकर (15,921 रन), राहुल द्रविड़ (13,265 रन), सुनील गावस्कर (10,122 रन), वीवीएस लक्ष्मण (8,781 रन) और वीरेंद्र सहवाग (8,503 रन) इस मुकाम तक पहुंचने में सफल रहे हैं।
दिग्गजों के सामने कहां ठहरते हैं विराट
विराट कोहली भारत की ओर से सबसे तेज 8,000 रन बनाने वाले पांचवें भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। विराट से आगे सचिन तेंदुलकर (154 पारियों), राहुल द्रविड़ (158 पारियों) वीरेंद्र सहवाग (160 पारियों) और सुनील गावस्कर रहे हैं। कोहली ने 169वीं पारी में इस उपलब्धि को हासिल किया है।
100वां टेस्ट खेलने वाले 12वें भारतीय
जैसा की ऊपर बताया गया कि विराट कोहली का यह 100वां टेस्ट मैच है। इस उपलब्धि को हासिल करने वाले वे 12वें भारतीय खिलाड़ी हैं। भारत और दुनिया की ओर से सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (200 मैच) के नाम है। वर्तमान में टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने अपने टेस्ट करियर में 163 मैच खेले हैं। भारत की ओर से 100 से ऊपर टेस्ट मैच खेलने वाले केवल एक एक्टिव क्रिकेटर ईशांत शर्मा (105 मैच) हैं, अन्य सभी क्रिकेटर संन्यास ले चुके हैं।
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के 100वें टेस्ट मैच के खास अवसर पर उन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा विशेष टेस्ट कैप से सम्मानित किया गया। बीसीसीआई की ओर से भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें खास टेस्ट कैप सौंपकर सम्मानित किया। इस मौके पर विराट की पत्नी बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भी मौजूद रहीं।
दिशाहीन रही श्रीलंकाई गेंदबाजी
पहले दिन श्रीलंकाई गेंदबाजों की गेंदबाजी काफी दिशाहीन रही। टीम ने पहले ही दिन 14 अतिरिक्त रन दे दिए। इनमें से 9 रन तो नो बॉल पर लुटाए गए। टीम की ओर से लसिथ एंबुल्देनिया 2 विकेट लेने में कामयाब रहे। इसके अलावा सुरंगा लकमल, विश्व फर्नांडो, लाहिरू कुमारा और धनंजय डी सिल्वा 1-1 विकेट लेने में कामयाब रहे।