- Home
- Sports
- Cricket
- अभी भी खानाबदोशों की तरह जी रहा है टीम इंडिया की इस क्रिकेटर का परिवार, पिता की स्टेडियम में ही हो गई थी मौत
अभी भी खानाबदोशों की तरह जी रहा है टीम इंडिया की इस क्रिकेटर का परिवार, पिता की स्टेडियम में ही हो गई थी मौत
| Published : Mar 08 2020, 01:12 PM IST
अभी भी खानाबदोशों की तरह जी रहा है टीम इंडिया की इस क्रिकेटर का परिवार, पिता की स्टेडियम में ही हो गई थी मौत
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
110
साल 2014 में ही राजेश्वरी ने अपने पिता को खो दिया था। वो वेस्टइंडीज और भारत का मैच देखने के लिए बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहुंचे थे। यहां मैच के दौरान ही उन्हें दिल का दौरा पड़ा था और उनकी मौत हो गई थी।
210
राजेश्वरी की मां को अपनी बेटी पर गर्व है। उन्होंने कहा कि मेरी बेटी देश के लिए खेल रही है यह मेरे लिए गर्व की बात है, पर अभी भी हमारा जीवन खानाबदोशों जैसा है। हम रहने के लिए एक घर से दूसरे घर तक भटकते रहते हैं।
310
फाइनल मैच में भी सभी को इस गेंदबाज से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
410
राजेश्वरी स्पिन गेंदबाज होने के बावजूद डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी करती हैं।
510
राजेश्वरी की यॉर्कर गेंदों का जवाब किसी भी बल्लेबाज के पास नहीं होता है।
610
राजेश्वरी गायकवाड़ बीच के ओवरों में धीमी गति से गेंदबाजी करती हैं और उनकी टर्न लेती गेंदों में अक्सर विरोधी बल्लेबाज फंस जाते हैं।
710
राजेश्वरी ने भारत के लिए खेले एकमात्र टेस्ट में 5 विकेट झटके थे। इस दौरान उन्होंने एक पारी में 4 विकेट लेने का कारनामा भी किया था।
810
उन्होंने भारत के लिए 40 वनडे मैचों में 67 विकेट झटके हैं।
910
27 T-20 मैचों में गायकवाड़ ने 35 विकेट निकाले हैं।
1010
फाइनल मैच में भी गायकवाड़ की गेंदबाजी काफी अहम होगी।