- Home
- Sports
- Cricket
- बीवी की डिलेवरी के दौरान नेशनल ड्यूटी पर थे ये खिलाड़ी, किसी ने 1 तो किसी ने 2 महीने बाद देखी थी बच्चे की शक्ल
बीवी की डिलेवरी के दौरान नेशनल ड्यूटी पर थे ये खिलाड़ी, किसी ने 1 तो किसी ने 2 महीने बाद देखी थी बच्चे की शक्ल
- FB
- TW
- Linkdin
अनुष्का शर्मा जनवरी में मां बनने वाली हैं। विराट कोहली के साथ दुबई में पूरे आईपीएल सीजन रहने के बाद अब वो पति से दूर हैं। जहां विराट कोहली ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर हैं, वहीं अनुष्का ने इस बार उनके साथ ना जाने का फैसला किया।
हालांकि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए कोहली एक टेस्ट मैच के बाद वापस लौट जाएंगे। दरअसल, उन्होंने अपने होने वाले बच्चे के लिए पैटरनिटी लीव ली है, जो ग्रांट हो गई है। इस दौरान टीम की कप्तानी रोहित शर्मा संभालेंगे।
बता दें कि भारत के कुछ खिलाड़ी ऐसे भी जो प्रेग्नेंसी के आखिरी वक्त में अपनी वाइफ के साथ नहीं थे, और तो और काफी वक्त के बाद अपने बच्चे से मिले थे।
भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपनी बेटी के जन्म के दौरान पत्नि के साथ नहीं थे। जीवा का जन्म 6 फरवरी 2015 को हुआ और उस वक्त टीम इंडिया वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटी थी और ऑस्ट्रेलिया में थी। तब साक्षी ने सुरेश रैना को टेक्स्ट मेसेज किया क्योंकि धोनी से बात नहीं हो पा रही थी। जब धोनी से अगले दिन इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- मैं फिलहाल नेशनल ड्यूटी पर हूं।
भारत के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर 1976 में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज खेल रहे थे, जब उन्हें अपने बेटे रोहन के जन्म की खबर मिली। तब क्रिकेटरों के पास ना तो इतनी सुविधाएं थी और ना ही ज्यादा पैसा मिलता था। ऐसे में गावस्कर ने बीसीसीआई से घर जाने की अनुमति मांगी लेकिन उन्हें बोर्ड ने कैरेबियाई दौरे के लिए रवाना होने को कहा। ऐसे में करीब ढाई महीने बाद वह अपने बेटे से मिल पाए थे।
बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली साल 2011 में साउथ अफ्रीका में कप्तानी संभाल रहे थे जब उनकी बेटी सना का जन्म हुआ। सौरभ को यह खुशखबरी टेलीविजन के जरिए पता लगी थी।
टीम इंडिया के प्लेयर हार्दिक पंड्या अपने बेटे के जन्म के दौरान तो अपनी पत्नी के साथ थे, लेकिन अपने बेटे को 21 दिन का छोड़कर वो आईपीएल के लिए रवाना हो गए थे। 3 महीने से ज्यादा का समय हो गया है, जब से हार्दिक अपने बेटे अगस्त्य से नहीं मिल पाए हैं।
रोहित की पत्नी रितिका ने 1 जनवरी 2019 को बेटी को जन्म दिया था, हालांकि जिस वक्त बच्ची का जन्म हुआ उस दौरान बच्ची के पित रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर थे। लेकिन जैसे ही रोहित को यह खबर मिली वो तुरंत घर के लिए रवाना हो गए थे।
विराट कोहली के सीरीज को बीच में छोड़कर आने की वजह से उनको काफी आलोचना का भी सामना करना पड़ रहा है। कई लोगों ने इसे गलत बताया। कुछ लोगों ने माही का उदाहरण देते हुए कहा कि जब जीवा पैदा हुई थी तब माही मैच खेल रहे थे ना कि छुट्टी ले ली थी।
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज 27 नवंबर से खेली जानी है। इसके बाद 3 टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जाएंगे। 17 दिसंबर से चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। विराट पहला टेस्ट मैच खेलने के बाद पैटरनिटी लीव पर भारत लौट आएंगे।