- Home
- Sports
- Cricket
- रिश्तेदारों की मौत के बाद टूट गए हैं रैना, अब IPL में खेलने को लेकर किया बड़ा खुलासा
रिश्तेदारों की मौत के बाद टूट गए हैं रैना, अब IPL में खेलने को लेकर किया बड़ा खुलासा
स्पोर्ट्स डेस्क : अपने फैंस को क्रिकेट ना खेलने का झटका देने वाले सुरेश रैना वापस दुबई लौट सकते हैं। इंटरनेशल क्रिकेट से रैना के संन्यास लेने के बाद उनके फैंस उन्हें आईपीएल में देखने का इंतजार कर रहे थे। लेकिन अचानक उनके इंडिया आ जाने से फैंस को झटका लगा। लेकिन अब उन्होंने खुद आईपीएल के लिए सीएसके में लौटने के संकेत दिए हैं। रैना के आईपीएल छोड़ने को लेकर कई सारी अटकलें भी लगाई जा रही थी लेकिन सभी बातों को उन्होंने खारिज किया और कहा- मैं निजी कारणों के चलते भारत लौटा हूं।
- FB
- TW
- Linkdin
चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार प्लेयर सुरेश रैना के अचानक आईपीएल सीरीज छोड़कर आने से पूरी सीएसके टीम हिल गई है।
कहा जा रहा था कि धोनी और रैना के बीच होटल कमरे को लेकर विवाद हो गया था, जिसके चलते उन्होंने सीरीज छोड़ने का फैसला किया।
विवाद की इन खबरों पर रैना ने फुल स्टॉप लगा दिया है। कहा कि मुझे मेरे परिवार के लिए वापस आना पड़ा। धोनी भाई से लड़ाई का कोई सवाल ही नहीं है। सीएसके भी मेरा परिवार है और माही भाई मेरे लिए बहुत अहम हैं।
रैना ने कहा कि सीएसके को ऐसे वक्त में छोड़कर आना मेरे लिए बहुत कठिन था। मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से भले ही संन्यास ले लिया हो, लेकिन मैं अभी युवा हूं और अगले 4-5 सालों तक आईपीएल खेलना चाह रहा हूं।
उन्होंने कहा कि इंडिया आने के बाद भी मैंने अपनी ट्रेनिंग जारी रखी है। क्या पता यहां सब सही होने के बाद मैं वापस सीरीज के लिए दुबई चला जाऊं।
बता दें कि जब सुरेश रैना सीएसके के साथ दुबई में थे, उस वक्त उनके पठानकोट वाले घर पर हमला हुआ था। इस घटना में उनके उनके चाचा और उनके बेटे की मौत हो गई थी।
रैना ने कहा कि ये हादसा बहुत भयानक था। मेरा पूरा परिवार अभी भी सदमे में है। ऐसे समय उनकी देखभाल करना मेरी जिम्मेदारी है। उन्होंने ने बताया कि क्वारंटीन पीरियड खत्म होने के बाद मैं अपने माता-पिता और बुआ से मिलने जाउंगा।