- Home
- Sports
- Cricket
- कोहली-पंड्या ही नहीं इस खिलाड़ी का बच्चा भी है बहुत क्यूट, 10 फोटो में देखें जूनियर रैना का मस्ती भरा अंदाज
कोहली-पंड्या ही नहीं इस खिलाड़ी का बच्चा भी है बहुत क्यूट, 10 फोटो में देखें जूनियर रैना का मस्ती भरा अंदाज
- FB
- TW
- Linkdin
भारतीय क्रिकेटर्स अपने खेल को लेकर जितना फेमस हैं, उतना ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं। पिछले साल 15 अगस्त इंटरनेशल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले सुरेश रैना अब ज्यादातर समय अपने परिवार के साथ बिता रहे हैं।
सुरेश रैना के परिवार में उनकी वाइफ प्रियंका रैना और 2 बच्चे हैं। उनकी बेटी ग्रेसिया अब 4 साल की हो गई हैं, वहीं, उनका लिटिल चैंप रियो 1 साल को होने वाला है।
23 मार्च 2020 को सुरेश रैना और प्रियंका दूसरी बार पेरेंट्स बने थे। उनके घर एक बेटे का जन्म हुआ था। रैना का बेटा अब 10 महीने का हो गया और बहुत ही क्यूट है।
रियो रैना की तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। हाल में डैडी रैना ने अपने बेटे के साथ एक फोटो शेयर की है, जिसमें रियो कैमरे की तरफ देख पोज़ दे रहा है, वहीं रैना उसको प्यार से निहारते हुए नजर आ रहे हैं। फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि 'प्रेम से भरा, जीवन से भरा।'
रियो के साथ रैना अक्सर फोटोज और वीडियो शेयर करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह अपनी गाड़ी में बेटे रियो के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे थे और सलमान खान (Salman Khan) की मूवी ‘बजरंगी भाई जान’ (Bajrangi Bhaijaan) का गाना बज रहा है उसे रैना दोहरा रहे थे और बेटे के लिए गा रहे थे।
मकर संक्रांति के दिन शेयर की गई भाई-बहन की ये फोटो बेहद ही प्यारी लग रही है। ग्रेसिया अपने छोटे भाई रियो को पकड़े हुए नजर आ रही है।
अपनी दादी की गोद में बैठकर रियो काफी मस्ती करता नजर आ रहा है।
पेंट-शर्ट पहने और सिर पर टोपी लगाए छोटू रैना की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। क्रिसमस के वक्त शेयर की गई इस फोटो पर लगभग 4 लाख लोगों ने लाइक किया था।
रैना के साथ-साथ उनकी वाइफ प्रियंका (priyanka raina) भी बेटे के साथ कई सारी तस्वीरें शेयर करती है। अपने दोनों बच्चों के साथ प्रियंका की इस तस्वीर पर भी फैंस ने खूब प्यारा लुटाया था।
मुंह में 2 उंगली दबाएं रियो की तस्वीर उस वक्त की है जब वह 6 महीने का था और पेट के बल लेटना शुरू कर दिया था।