- Home
- Sports
- Cricket
- T20 WC2021:इंडिया के बाहर होने के बाद भी Jasprit Bumrah की बीवी कर रही सेमीफाइनल की तैयारी, फैंस ने किया ट्रोल
T20 WC2021:इंडिया के बाहर होने के बाद भी Jasprit Bumrah की बीवी कर रही सेमीफाइनल की तैयारी, फैंस ने किया ट्रोल
- FB
- TW
- Linkdin
भारतीय क्रिकेटरों के साथ-साथ उनकी पार्टनर्स भी सुर्खियों में रहती हैं। जब बात भारतीय टीम के धुआंधार बॉलर जसप्रीत बुमराह की हो, तो उनकी दुल्हनिया को कौन नहीं जानता। अक्सर वह क्रिकेट मैदान के बाहर एंकरिंग करती नजर आती है।
संजना गणेशन (sanjana ganesan) ने बुधवार को भी इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें में वे हाथों में माइक पकड़े हुए बेहद खुश नजर आ रही हैं और लिख रही है कि 'सेमीफाइनल की ओर नजर...'
संजना की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई और 1 घंटे के अंदर ही 50 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं। वहीं कुछ यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना भी शुरू कर दिया है और लिखा कि 'सिर्फ आप इकलौती भारतीय हैं जो सेमीफाइनल का इंतजार कर रही हैं।' तो वहीं कुछ यूजर्स यह भी लिख रहे हैं कि 'अब तो भैया की टीम बाहर हो चुकी है भाभीजी।'
इस समय संजना गणेशन टी20 वर्ल्ड कप 2021 में अपनी एंकरिंग का लोहा मनवा रही है, तो वहीं उनके पति जसप्रीत बुमराह को न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए आराम दिया गया है। टीम को 17 नवंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलना है।
एंकरिंग के साथ-साथ संजना सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है और आए दिन अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं। पिछले कुछ समय से वह वर्ल्ड कप की अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कर रही हैं जो सभी को बेहद पसंद आती है।
बता दें कि, इसी साल 15 मार्च को जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन ने शादी की थी। दोनों ने गोवा के एक आलीशान रिसॉर्ट में बहुत ही सिंपल अंदाज में शादी की थी। कोविड-19 के चलते शादी में बहुत कम लोग भी शामिल हुए थे।
टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत की बात की जाए, तो हाल ही में नामीबिया को 9 विकेट से हराने के बाद भी भारतीय टीम इस सीरीज से बाहर हो गई, क्योंकि न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीम ने भारत से ज्यादा मैच जीते थे, इसीलिए उस ग्रुप 2 में से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड का सिलेक्शन हुआ है।
सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड का पहला मुकाबला इंग्लैंड से होगा। यह मैच 10 नवंबर को शाम 7:30 बजे से आबू धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद 12 नवंबर को दूसरा सेमीफाइनल पाकिस्तान और और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा। इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 14 नवंबर 2021 को खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें- IND vs NZ T20: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान, रोहित को कप्तानी