पंजाब के इस गबरू ने बनाई ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम में जगह, पिता चलाते हैं टैक्सी
स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय लोग दुनिया के हर कोने, हर क्षेत्र में काम कर देश का सम्मान बढ़ा रहे हैं। खेल के मैदान से लेकर आसमान तक पर भारतीय अपना लोहा मनावा चुके हैं। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है भारत के रहने वाले 19 साल के इस लड़के ने। पंजाब में जालंधर के रहने वाले तनवीर संघा (Tanveer Sangha) ने न्यूजीलैंड दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम में अपनी जगह बना ली है। 27 फरवरी से शुरू हो रही पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारतीय मूल के 19 साल के तनवीर संघा को भी चुना है। बता दें कि तनवीर के पिता एक ट्रैक्सी डाइवर है, बेटे के इस मुकाम पर पहुंचने पर वे भी काफी खुश है।
| Published : Jan 29 2021, 03:38 PM IST / Updated: Jan 29 2021, 04:00 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
)
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) में चुने जाने वाले भारतीय मूल के तनवीर संघा ने इतिहास रच दिया है। वह भारत के ऐसे चौथे खिलाड़ी है, जो ऑस्ट्रेलिया टीम में अपनी जगह बना पाए हैं।
)
तनवीर संघा फिलहाल बिग बैश लीग (BBL) में सिडनी थंडर (Sydney Thunder) के लिए खेल रहे हैं। बीबीएल में इस युवा बॉलर ने अपनी गेंदबाजी से सभी को बहुत प्रभावित किया है। वह अबतक 14 मैचों 21 विकेट ले चुके हैं।
)
तनवीर संघा के पिता जोगा संघा पंजाब के जालंधर से 20 किमी दूर रहीमपुर गांव के रहने वाले हैं। वे 1997 में काम की तलाश में ऑस्ट्रेलिया चले गए थे।
)
घर वालों को पेट पालने के लिए उन्होंने पहले खेती की और फिर टैक्सी चलाने लगे। वहीं, उनकी मां उपनीत एकाउंटेंट हैं।
)
बेटे की इस सफलता के बाद तनवीर के माता-पिता बहुत खुश हैं। उन्होंने बताया कि बेटे के सिलेक्शन की खबर सुनकर उन्हें ऐसा लगा, जैसे में हम चांद पर पहुंच गए हों।
)
तनवीर के पिता ने बताया कि 'जब तनवीर 10 साल का था, तब मैंने उसे एक क्रिकेट क्लब में दाखिला करवाया। मैं हर दिन अपनी टैक्सी से तनवीर को क्लब छोड़ने जाया करता था।'
)
तनवीर बताते हैं कि वह यूट्यूब पर शेन वॉर्न और युजवेंद्र चहल के वीडियो देखकर अपनी गेंदबाजी में सुधार करने की कोशिश करते हैं।
)
तनवीर के साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ दौरे पर ऑस्ट्रेलिया की टीम में कप्तान एरॉन फिंच, एश्टन एगर, जेसन बेहरेंडॉर्फ, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, बेन मैक्डॉर्मेट, रिले मेरेडिथ, जोश फिलिप, केन रिचर्ड्सन, झाय रिचर्ड्सन, डेनियल सैम्स, , डी'आर्की शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन टर्नर, एंड्र्यू टाई, मैथ्यू वेड और एडम जम्पा शामिल है।
)
बता दें कि तनवीर से पहले 2015 में भारतीय मूल के तेज गेंदबाज गुरिंदर संधु भी ऑस्ट्रेलिया टीम में खेल चुके हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ मेलबर्न में वनडे खेला था। साथ ही जेसन संघा, अर्जुन नायर, परम उप्पल ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम में खेल चुके हैं।