- Home
- Sports
- Cricket
- मुस्लिम खिलाड़ी पर अभद्र टिप्पणी- क्रिकेट नहीं खेलते तो आतंकी बनते, इस तरह सोशल मीडिया पर लगी महिला की क्लास
मुस्लिम खिलाड़ी पर अभद्र टिप्पणी- क्रिकेट नहीं खेलते तो आतंकी बनते, इस तरह सोशल मीडिया पर लगी महिला की क्लास
स्पोर्ट्स डेस्क : सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां लोगों को अभिव्यक्ति की आजादी होती है। यूजर किसी इंसान या किसी सेलिब्रिटी के बारे में क्या सोचता है, वो सोशल मीडिया के जरिए बयान कर सकता है। लेकिन बांग्लादेश की इस महिला को इंग्लैंड के क्रिकेटर पर टिप्पणी करना महंगा पड़ा गया। जी हां, हाल ही में बांग्लादेश की लेखिका तस्लीमा नसरीन (Taslima Nasreen) ने मोइन अली (Moeen Ali) के वीडियो पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि यह वह खिलाड़ी न होते तो आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट से जुड़े होते। अब उनके इस ट्वीट पर विवाद खड़ा हो गया है। लोग इसे नफरत फैलाना तक करार दे रहे है और महिला की जमकर क्लास लगे रहे हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
हाल ही में इंग्लैंड और सीएसके (CSK) के ऑलराउंडर मोइन अली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था, जिसमें वह कह रहे हैं, कि 'मेरा संदेश यह है कि यदि आप मुस्लिम हैं तो कभी हिचके नहीं। आप जहां भी हों, गर्व के साथ रहें और प्रार्थना करें। मेरी जब फील्डिंग पर रहते हुए भी इच्छा होती है कि मुझे खुदा को याद करना चाहिए तो अंपायर से कहता हूं और वह कहते हैं कि मैं दो या फिर तीन ओवर के लिए निकल सकता हूं। मेरा मानना है कि यदि आप पूरे मन से प्रार्थना करना चाहते हैं तो आपको कोई रोक नहीं सकता।'
उनके इस विवादित ट्वीट के बाद इंग्लैंड के बॉलर जोफ्रा आर्चर और कुछ अन्य क्रिकेटर मोइन के समर्थन में सामने आए हैं और नसरीन के ट्वीट का मुंह तोड़ जवाब दिया। आर्चर ने लिखा कि 'आप ठीक तो हो? मुझे नहीं लगता कि आप ठीक हो।' वहीं दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी सैम बिलिंग्स ने लिखा - 'वाहियात! सभी लोग तसलीमा के अकाउंट को ब्लॉक कर दें।' इस तरह से कई क्रिकेटरों ने अपनी भड़ास निकाली।
मोइन के इसी ट्वीट पर बांग्लादेशी महिला ने ट्वीट कर कहा था, कि 'यदि मोइन अली क्रिकेट से नहीं जुड़े होते तो वह आईएसआईएस को जॉइन करने के लिए सीरिया चले गए होते।'
सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं भारतीय फैंस भी मोइन अली के सपोर्ट में नजर आए और महिला को खूब खरीखोटी सुनाई। एक यूजर ने ताना मारा कि सिर्फ इसलिए कि 'वह दाढ़ी रखता है और पाकिस्तानी मूल का है?' वहीं, एक ने लिखा- 'क्या एक मुसलमान आतंकवादी है? दुनिया जो क्या करती है, यह मत करो। हम में से कई लोग संगठित धर्म की तरह नहीं हैं...'
इस तरह की फोटो शेयर कर भी तसलीमा को खूब ट्रोल किया जा रहा है।
वायरल हो रहे ट्वीट के बाद महिला ने अपनी सफाई भी पेश की और लिखा कि 'नफरती लोग अच्छी तरह से जानते हैं कि मोइन अली पर मेरा ट्वीट मजाकिया अंदाज में किया गया था। लेकिन उन्होंने मुझे नीचा दिखाने के लिए इसे मुद्दा बना लिया क्योंकि मैं मुस्लिम समाज को सेकुलर बनाने की कोशिश करती हूं और कट्टरता का विरोध करती हूं। मानव सभ्यता की सबसे बड़ी मुश्किल यह है कि महिलाओं के समर्थक वामपंथी भी महिला विरोधी इस्लामिक लोगों का समर्थन करते हैं।'
बता दें कि चैन्नई की टीम ने हाल ही में मोइन की जर्सी से शराब के विज्ञापन वाले लोगो को भी हटा दिया था। उनका कहना था कि यह लोगो उनकी आस्था के खिलाफ है। मोइन अली दुनिया भर में खेलते हैं तो किसी भी तरह से शराब की किसी ब्रांड के प्रमोशन नहीं करते हैं।