- Home
- Sports
- Cricket
- अफ्रीकी टीम ने 3 मैचों में बदल दिए 3 कप्तान फिर भी सीरीज पर भारत का कब्जा, 10 PHOTOS में देखें वीनिंग मोमेंट्स
अफ्रीकी टीम ने 3 मैचों में बदल दिए 3 कप्तान फिर भी सीरीज पर भारत का कब्जा, 10 PHOTOS में देखें वीनिंग मोमेंट्स
Team India Wins Series. भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका से तीसरा वनडे मैच भी छीन लिया है। दिल्ली में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने एकतरफा जीत दर्ज की। पहले गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया ने अफ्रीका को सिर्फ 99 रनों पर ढेर कर दिया। फिर बैटिंग करते हुए आसानी से मुकाबला जीत लिया। इस जीत में टीम के स्पिनर कुलदीप यादव, शाहबाज खान सहित तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का बड़ा योगदान रहा। कुलदीप ने 4 विकेट लिए। वहीं सिराज, वाशिंगटन और शाहबाज ने दो-दो विकेट लेकर मैच को भारत की झोली में डाल दिया। सीरीज की खास बात यह रही की दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए 3 मैचों में तीन खिलाड़ियों ने कप्तानी की लेकिन सीरीज पर कब्जा नहीं कर पाए। सीरीज जीत की देखें 10 खास तस्वीरें...
- FB
- TW
- Linkdin
सीरीज पर 2-1 से कब्जा
भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे वनडे मैच में हरा दिया है। टीम ने यह सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। दक्षिण अफ्रीका की टीम अंतिम मुकाबले में बुरी तरह फेल रही।
नहीं टिक पाया कोई बल्लेबाज
टीम इंडिया की गेंदबाजी तीसरे मैच में काफी शानदार रही और टीम के गेंदबाजों ने किसी बल्लेबाज को टिककर खेलने नहीं दिया। भारतीय गेंदबाज शुरू से ही काफी आक्रामक रहे और अफ्रीका को 99 रन पर ढेर कर दिया।
कुलदीप ने किया कमाल
टीम के स्पिनर यादव एक बार फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया। एक बार तो वे हैट्रिक पर आ गए थे लेकिन किसी तरह बल्लेबाज ने उस गेंद का सामना किया।
फील्डिंग भी रही जबरदस्त
शिखर धवन की अगुवाई वाली टीम इंडिया की फील्डिंग बेजोड़ रही। पहले मैच में 5 कैच टपकाने वाली टीम ने इस मैच में एक भी कैच मिस नहीं किया बल्कि मुश्किल कैच को भी आसान बनाकर पकड़ा।
बैटिंग भी रही बेहतरीन
भारतीय टीम के सामने हालांकि लक्ष्य सिर्फ 100 रनों का था लेकिन टीम ने सधी बैटिंग की। ओपनर शुभमन गिल ने 49 रनों की पारी खेली वहीं श्रेयस अय्यर ने भी 28 रन बनाए। भारत के 3 विकेट जरूर गिरे लेकिन रन गति नहीं रूकी।
श्रेयस-संजू सैमसन की पार्टनरशिप
टीम इंडिया को संजू सैमसन जैसा विकेटकीपर बल्लेबाज मिला है जो मैच दर मैच परिपक्व होते जा रहे हैं। अभी तक आईपीएल में कमाल करने वाले सैमसन अब टीम इंडिया में भी धमाल मचा रहे हैं। वे क्रीज पर बल्लेबाजों के साथ अच्छी पार्टनरशिप करते हैं।
जब आया सिराज का तूफान
टीम इंडिया के लिए ओपनिंग बॉलिंग की जिम्मेदारी निभा रहे मोहम्मद सिराज ने तीसरे वनडे में घातक गेंदबाजी की। उन्होंने शुरू में ही दो विकेट चटकाकर दक्षिण अफ्रीका को बैकफुट पर धकेल दिया।
गेंदबाज रहे बल्लेबाजों पर हावी
भारतीय गेंदबाजी काफी दिनों के बाद यूनिट की तरह खेलती दिखी। तेज गेंदबाजों ने शुरूआती विकेट दिलाए। वहीं स्पिनर्स ने मिडिल ऑर्डर ध्वस्त कर दिया। टीम अफ्रीका का कोई भी बैट्समैन खुलकर शॉट नहीं लगा सका।
मैच में छाए 4 गेंदबाज
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंतिम मैच में टीम इंडिया के गेंदबाज कुलदीप यादव ने 4 विकेट लिए। वहीं मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट, वाशिंगटन सुंदर ने 2 विकेट और शाहबाज ने 2 विकेट चटकाए। टीम 4 गेंदबाजों के दम पर अफ्रीका 99 रन से आगे नहीं बढ़ पाया।
डेविड मिलर ने की कप्तानी
दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे मैच में डेविड मिलर को कप्तान बनाया। मिलर सीरीज के तीसरे कप्तान बने लेकिन वे हार को नहीं रोक पाए। मिलर जब क्रीज पर पहुंचे तो लगा कि बड़ी पारी खेलेंगे लेकिन शाहबाज की एक गेंद को भांपने में चूक गए गेंद उनका स्पंट ले उड़ी।