- Home
- Sports
- Cricket
- कट्टरपंथियों से शमी की पत्नी हसीन जहां का सवाल, रमजान में छिपकर क्यों देखते हो औरतों के अकाउंट
कट्टरपंथियों से शमी की पत्नी हसीन जहां का सवाल, रमजान में छिपकर क्यों देखते हो औरतों के अकाउंट
- FB
- TW
- Linkdin
हसीन ने कहा कि कुछ लोग पाक माह की आड़ लेकर अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। ऐसे लोग हमें ये बताएं की रमजान महीने में आप गैर औरत के सोशल मीडिया अकाउंट में झांक ही क्यों रहे हैं।
उन्होंने ट्रोलर्स को को जवाब देते हुए कहा कि इस्लाम में आंखों की हया को ही सबसे बड़ा पर्दा बताया गया है। मेरी अपनी जिंदगी है। मैं कुछ भी करू। जब चाहू नाचूं जब चाहूं गाऊं। किसी को इससे क्या मतलब।
बतादें कि इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल होने के बाद हसीन जहां के 20 हजार से अधिक फॉलोवर बढ़े हैं। वीडियो में हसीन जहां अपनी एक दोस्त के साथ स्कर्ट में डांस कर रही हैं। अब कुछ लोग रमजान महीने में इस वीडियो को शेयर करने पर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा कि शमी ने आपसे शादी करके बहुत बड़ी गलती कर दी। शमी को तलाक दे दो। क्यों उसकी जिंदगी बर्बाद कर रही हो।
वहीं एक दूसरे यूजर nabi_hasan_0786 ने लिखा, आंटियों का डांस, शमी भाई कसम से तुम बहुत लकी हो जो ऐसी लड़की से बच गए जो रमजान में भी शराब पीकर शॉर्ट कपड़ों में डांस कर रही हैं।
बतादें कि वीडियो में हसीन 'दम मारो दम' गाने पर एक क्लब में डांस करती हुई दिख रही हैं। उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, दुनिया की परवाह करें क्यों...।
इस से पहले भी हसीन जहां का एक वीडियो सामने आया था। जिसमें वो बॉलीवुड के गीत कांटा लगा पर डांस कर रही थीं। उस समय भी लोगों ने उन्हें ट्रोल किया था। जिसके बाद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम से उस वीडियो को हटा लिया था।
हसीन जहां अपने लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। उन्होंने साल 2018 में शमी पर कई आरोप लगाए थे। साथ ही फेसबुक अकाउंट पर कुछ तस्वीरें साझा कर दावा किया था कि शमी किसी दूसरी महिला के साथ गलत चैट करते हैं।
हालांकि शमी ने इन सभी आरोपों को गलत बताया था। तब से शमी और उनकी पत्नी अलग-अलग रह रहे हैं। कुछ दिन पहले ही शमी ने इंस्टाग्राम पर रोहित शर्मा से लाइव चैट में अपने पर्सनल लाइफ को लेकर खुलासा करते हुए बाताया था कि मैं उस वक्त इन चीजों से इतना तंग आ गया था कि मैंने तीन-तीन बार आत्महत्या करने की सोची थी।