- Home
- Sports
- Cricket
- वो क्रिकेटर्स, जिन्होंने बर्बाद किया अपने ही दोस्त का घर, बीवियां चुराकर रचा ली उनसे शादी
वो क्रिकेटर्स, जिन्होंने बर्बाद किया अपने ही दोस्त का घर, बीवियां चुराकर रचा ली उनसे शादी
- FB
- TW
- Linkdin
भारतीय टीम के विस्फोटक खिलाड़ी मुरली विजय ने 2012 में निकिता बंजारा से शादी की, जो दिनेश कार्तिक की पूर्व पत्नी रह चुकी हैं। दिनेश कार्तिक ने निकिता बंजारा से 2007 में शादी की थी, लेकिन इन दोनों के बीच रिश्ता सिर्फ 5 साल ही चल सका। डिवोर्स होने के बाद निकिता बंजारा ने मुरली विजय से विवाह कर लिया।
निकिता बंजारा पेशे से एक कास्टिंग आर्टिस्ट है, जिनके 3 खूबसूरत बच्चे हैं। निकिता बंजारा और दिनेश कार्तिक दोनों के पिता काफी अच्छे दोस्त थे, जिस कारण इन्होंने आपस में अपने बच्चों की शादी कराना उचित समझा। दिनेश कार्तिक की शादी मात्र 21 साल की उम्र में निकिता बंजारा से कर दी गई।
खबरों की माने तो दिनेश कार्तिक और निकिता बंजारा के बीच शादी टूटने के पीछे का कारण, मुरली विजय और निकिता का अफेयर था।
दिनेश कार्तिक एक दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज है,जबकि मुरली विजय दाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज है। दोनों भारतीय टीम के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं।
श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज उपुल थरंगा ने तिलकरत्ने दिलशान की पत्नी निलंका विथनगे से शादी की। तिलकरत्ने दिलशान श्रीलंका के महान बल्लेबाजों में एक माने जाते हैं।
तिलकरत्ने दिलशान द्वारा रीति-रिवाज के साथ निलंका विथनगे से शादी की गई थी, और इन दोनों का एक बेटा भी था, किंतु कुछ समय पश्चात दिलशान और निलंका के बीच अनबन शुरू हो गई, जिस कारण इन्होंने आपस में डिवोर्स ले लिया।
खबरों के मुताबिक दिलशान का निलंका को डिवोर्स देने का कारण, निलंका और उपुल थरंगा के बीच दूरियां का कम होना था।
डिवोर्स देने के बाद एक तरफ जहां उपुल थरंगा ने निलंका विथनगे से शादी कर ली। जबकि तिलकरत्ने दिलशान ने अपनी बचपन की दोस्त मंजुला से शादी कर ली।
तिलकरत्ने दिलशान ने श्रीलंकाई टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टेस्ट मुकाबलों में 5492 रन जबकि वनडे मुकाबलों में 10290 रन बनाए हैं। उपुल थरंगा ने इसके विपरीत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टेस्ट मुकाबलों में 1754 रन और वनडे मुकाबलों में 6936 रन बनाए है।