- Home
- Sports
- Cricket
- IPL में आज तक 1 भी चौका नहीं जड़ पाए ये भारतीय खिलाड़ी, बड़ी मनहूस साबुत हुई बॉउंड्री लाइन
IPL में आज तक 1 भी चौका नहीं जड़ पाए ये भारतीय खिलाड़ी, बड़ी मनहूस साबुत हुई बॉउंड्री लाइन
- FB
- TW
- Linkdin
भारत के स्टार गेंदबाज युजवेंद्र चहल आईपीएल में दो टीमों की तरफ से खेल चुके हैं। आईपीएल में अपने करियर का आगाज मुंबई इंडियंस के साथ किया , मगर 2014 से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा हैं।
युजवेंद्र चहल ने आईपीएल में 84 मुकाबलों में 23.18 की औसत से 100 विकेट लिए हैं। अगर उनकी बल्लेबाजी कर बात करें तो उन्होंने कुल 21 रन बनाए. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 4 रन है। चहल ने आईपीएल में आज तक एक भी बाउंड्री नहीं लगाई।
टीम इंडिया के पूर्व बाएं हाथ के स्पिनर प्रज्ञान ओझा भी उन भारतीय खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं, जो आज तक आईपीएल में एक भी बाउंड्री नहीं लगा पाए। ओझा 2009 में खिताब जीतने वाली डेक्कन चार्जर्स टीम का हिस्सा थे।
प्रज्ञान ओझा ने 2010 में आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने 92 मैचों में 26.20 की औसत से 89 विकेट लिए। वहीं, उन्होंने सिर्फ 17 रन बनाए, उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 4 रन रहा।
तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने आईपीएल में 45 मैच खेले हैं और उन्होंने 8.47 की इकोनॉमी से 49 विकेट लिए। वहीं, कौल ने 12 रन बनाए। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 7 रन का रहा है। उन्होंने भी आज तक आईपीएल में एक भी बाउंड्री नहीं लगाई।