- Home
- Sports
- Cricket
- MI ने जीते सबसे ज्यादा मैच तो CSK का जीत प्रतिशत सबसे बेहतर, IPL में कुछ ऐसा रहा है सभी टीमों का सफर
MI ने जीते सबसे ज्यादा मैच तो CSK का जीत प्रतिशत सबसे बेहतर, IPL में कुछ ऐसा रहा है सभी टीमों का सफर
| Published : Mar 01 2020, 07:47 PM IST
MI ने जीते सबसे ज्यादा मैच तो CSK का जीत प्रतिशत सबसे बेहतर, IPL में कुछ ऐसा रहा है सभी टीमों का सफर
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
114
IPL में हिस्सा लेने वाली 13 टीमों में सिर्फ 8 टीमें ही मौजूदा समय में खेलती हैं। हालांकि, किसी भी सीजन में ये सभी 13 टीमें साथ में नहीं खेली थी।
214
चेन्नई सुपरकिंग्स का जीत प्रतिशत बाकी सभी टीमों से बेहतर है। 165 मैच खेलने वाली चेन्नई ने 100 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि 63 में उसे हार का सामना करना पड़ा है।
314
दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहले दिल्ली डेयरडेविल्स के नाम से भी जानी जाती थी। टीम ने नाम से लेकर कप्तान और खिलाड़ी तक सब कुछ बदल लिया, पर अभी तक एक भी बार IPL की ट्राफी नहीं जीत पाई है। दिल्ली ने कुल 177 मैच खेले हैं। इसमें से 76 में उसे जीत मिली है और 97 में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
414
किंग्स इलेवन पंजाब की टीम भी किसी भी सीजन में कमाल नहीं कर पाई है। 176 मैच खेलने वाली पंजाब ने 80 मैच जीते हैं 94 में उसे हार का सामना करना पड़ा है।
514
2 बार खिताब पर कब्जा करने वाली कोलकाता ने 178 मैच खेले हैं और 92 में जीत हासिल की है, जबकि 83 में उसे हार का सामना करना पड़ा है।
614
सबसे ज्यादा 4 बार खिताब पर कब्जा करने वाली मुंबई ने कुल 187 मैच खेले हैं और 107 मैच जीते हैं। 78 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है।
714
राजस्थान रॉयल्स ने भले ही टूर्नामेंट का पहला खिताब जीता हो, पर इसके बाद यह टीम कुछ खास नहीं कर सकी। 147 मैच खेलने वाली राजस्थान ने 73 मैच जीते हैं और 69 में उसे हार का सामना करना पड़ा है।
814
हमेशा ही सितारों से सजी रहने वाली बेंगलुरू की टीम ने 181 मैच खेले हैं। इनमें से 83 मैच में उसे जीत मिली है, जबकि 92 में उसे हार का सामना करना पड़ा है।
914
2013 में डेक्कन चार्जस की जगह लेने वाली हैदराबाद ने कुल 108 मैच खेले हैं। इसमें से 57 मैच में उन्हें जीत मिली है, जबकि 49 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
1014
2012 में अपना आखिरी सीजन खेलने वाली डेक्कन की टीम ने 75 में से 29 मैच जीते थे, जबकि 46 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा था।
1114
सबसे पहले IPL से बाहर होने वाली टीम कोच्ची टस्कर्स ने सिर्फ 14 मैच ही खेले थे और 6 मैचों में उसे जीत मिली थी और 8 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है।
1214
2011 से 13 तक IPL का हिस्सा बनने वाली पुणे वारियर्स ने कुल 46 मैच खेले हैं। इनमें से सिर्फ 12 मैचों में ही उसे जीत मिली है और 33 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है।
1314
गुजरात लायंस की टीम 2 साल के लिए IPL का हिस्सा बनी थी। इस टीम ने 30 मैच खेलकर 13 मैच जीते थे और 16 में उसे हार का सामना करना पड़ा था।
1414
IPL में धोनी ने चेन्नई के अलावा पुणे के लिए भी कप्तानी की है। इस टीम ने भी 30 मैच खेलकर 15 जीते थे और 15 में ही उसे हार का सामना करना पड़ा था।