इस वजह से बुरी तरह फंसे भारतीय टीम के 'गब्बर', सख्त कार्रवाई के मूड में प्रशासन
- FB
- TW
- Linkdin
भारतीय क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के धुरंधर बल्लेबाज शिखर धवन वाराणसी से आकर विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। शनिवार को शिखर धवन ने सोशल मीडिया पर पक्षियों को दाना खिलाते हुए तस्वीर शेयर की थी। ये फोटो वायरल होते ही वाराणसी जिला प्रशासन ने इस मामले पर संज्ञान लिया है।
दरअसल, बर्ड फ्लू की वजह से पक्षियों को दाना खिलाने पर रोक लगाई गई है। ऐसे में प्रशासन ने इस मामले पर कार्रवाई के निर्देश दिए और शिखर धवन को नाव से सैर कराने वाले नाविक प्रदीप साहनी का चालान काटा गया है। नाव चलाने पर भी 3 दिन का प्रतिबंध लगाया गया है।
डीएम कौशल राज शर्मा ने बताया कि धवन को नियम की जानकारी नहीं रही होगी, लेकिन नाविक को थी और उसे बताना चाहिए था। इसी वजह से नाविक के ऊपर चालानी कार्रवाई की गई है।
डीएम ने बताया कि बर्ड फ्लू के दौरान विदेशी पक्षियों को दाना खिलाने पर रोक है, लेकिन धवन ने जो अपने इंस्टाग्राम पेज पर फोटो पोस्ट की है, उसमें वह विदेशी पक्षी को ही दाना खिलाते नजर आ रहे हैं। अब इस तस्वीर की भी जांच की जा रही है।
बात दें की पिछले कुछ दिनों से धवन वाराणासी में ही थे। यहां वह भारतीय टीम की जीत के बाद बाबा काल भैरव के दरबार में मत्था टेकने पहुंचे और वहां विधि-विधान से पूजा अर्चना की थी।
इस दौरान उन्हें पहचान पाना थोड़ा मुश्किल था, क्योंकि उन्होंने मास्क और कंबल से मुंह ढंका हुआ था। लेकिन जैसे ही वो गर्भगृह में पहुंचे और दर्शन के दौरान मास्क हटाया वैसे ही वहां मौजूद लोगों में उन्हें देखने के लिए होड़ मच गई। उन्होंने भी फैंस को नाराज नहीं किया और उनके साथ सेल्फी क्लिक करवाई।
इसके साथ ही उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वह बदन पर कंबले लपटे और माथे पर चंदन लगाए नजर आ रहे हैं और फिल्म ओंकारा के ट्राइटल ट्रैक पर नाचते हुए अनोखे अंदाज में भारतीय टीम को बधाई दे रहे है।
बात दें कि भारतीय क्रिकेट टीम ने पिछले मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया में इतिहास रचा। चार मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत ने पहला मैच हारने के बाद बेहतरीन कमबैक किया और दूसरे में जीत दर्ज की। वहीं, तीसरे मैच को ड्रॉ करवाया और आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से मात दी और सीरीज 2-1 से जीती।