- Home
- Sports
- Cricket
- सहवाग के स्कूल में पढ़ रहे हैं पुलवामा हमले में शहीद जवानों के बच्चे, बरसी पर वीरू ने शेयर की फोटो
सहवाग के स्कूल में पढ़ रहे हैं पुलवामा हमले में शहीद जवानों के बच्चे, बरसी पर वीरू ने शेयर की फोटो
| Published : Feb 14 2020, 05:26 PM IST / Updated: Feb 14 2020, 07:36 PM IST
सहवाग के स्कूल में पढ़ रहे हैं पुलवामा हमले में शहीद जवानों के बच्चे, बरसी पर वीरू ने शेयर की फोटो
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
110
सहवाग ने शहीद जवानों के बच्चों की फोटो शेयर करते हुए खुद को काफी गौरवान्वित महसूस किया। उन्होंने इस मौके पर सहीद जवानों को श्रद्धाजलि भी दी।
210
बल्लेबाजी करता हुआ यह लड़का पुलवामा हमले में शहीद हुए जवान राम वकील का बेटा है। इस बच्चे का नाम अर्पित सिंह है।
310
गेंद के साथ अपना टैलेंट दिखाने को तैयार इस बच्चे का नाम राहुल सोरेंग है। यह शहीद विजय सोरेंग का बेटा है।
410
शहीद जवानों के बच्चों को इंटरनेशनल लेवल की सुविधाओं वाले स्कूल में दाखिला मिलना काफी गर्व की बात है। ऐसी चीजें ही सभी के लिए एक उदाहरण बनती हैं।
510
सहवाग का यह स्कूल दिल्ली के पास ही गुड़गांव-झज्जर रोड़ पर बना है।
610
अर्पित सिंह के पिता राम वकील CRPF की 176 बटालियन में हवालदार के पद पर तैनात थे। साल भर बाद भी उनके शहीर स्मारक का निर्माण नहीं हो पाया है।
710
राहुल सोरेंग के पिता विजय सोरेंग भी पुलवामा हमले में आतंकियों की कायराना हरकत का शिकार बने थे। उनके शहीद होने के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उनकी अर्थी को कंधा दिया था और अपनी एक महीने की सैलरी उनके परिवार को देने का वादा किया था, जो कि अब तक पूरा नहीं हुआ है।
810
सहवाग के स्कूल में फुटबाल, क्रिकेट, बैडमिंटन सहित कई खेलों के लिए इंटरनेशनल लेवल की सुविधाएं मौजूद हैं।
910
वीरू का यह स्कूल 23 एकड़ में फैला हुआ है। इस स्कूल की शुरुआत साल 2011 में हुई थी।
1010
बच्चों के अंदर की प्रतिभा को निखारने के लिए यहां इंटर हाउस मैच भी कराए जाते हैं। कई बार यह स्कूल हरियाणा के नंबर वन स्कूल का खिताब जीत चुका है।