- Home
- Sports
- Cricket
- करोड़ों के इस आलीशान फ्लैट में पली-बढ़ेगी विराट-अनुष्का की लाडली, युवराज सिंह होंगे पड़ोसी
करोड़ों के इस आलीशान फ्लैट में पली-बढ़ेगी विराट-अनुष्का की लाडली, युवराज सिंह होंगे पड़ोसी
- FB
- TW
- Linkdin
ओमकार 1973 में तीन बड़े-बड़े टावर्स हैं, जिनमें 70 फ्लोर हैं। अनुष्का और विराट का फ़्लैट 35 वें फ्लोर पर है। इनमें हर फ़्लैट की सीलिंग 13 फ़ीट की है।
साथ ही ओमकार 1973 में इनडोर टेनिस कोर्ट, एक पेट क्लिनिक और बच्चों के लिए डे केयर सेंटर भी है।
जिस अपार्टमेंट में विराट-अनुष्का का ये फ़्लैट है, उसके डिजाइन में दुनिया के टॉप आर्किटेक्ट्स का नाम आता है। ये यूके से अमेरिका तक के डिजाइनर्स द्वारा बनाया गया है।
इस फ्लैट को ओमकार रिटेलर्स एंड डेवलपर्स ने बनाया है। अपार्टमेंट के साथ-साथ फ़्लैट में मौजूद कई सुविधाओं के कारण इसकी काफी चर्चा है।
विराट और अनुष्का ने 2017 में शादी की थी। लेकिन कहा जाता है कि दोनों ने ही इस फ़्लैट में 2016 में ही इन्वेस्ट किया था। फ़्लैट खरीदने के एक साल बाद दोनों ने शादी की थी।
बताया जाता है कि ये फ़्लैट 34 करोड़ रुपए में ख़रीदा गया था। अभी के समय में इसकी कीमत और अधिक बढ़ गई है।
अब बात करते हैं अनुष्का और विराट के फ़्लैट की। इस फ़्लैट में चार बेडरूम हैं। साथ ही इसमें एक प्राइवेट टेरेस भी दिया गया है। जहां अपनी बेटी के साथ खेल पाएंगे।
इस आलीशान फ़्लैट में एक गार्डन एरिया भी है। अनुष्का और कोहली ने कई इंस्टा पोस्ट्स ने इस एरिया में गार्डनिंग करते हुए तस्वीरें साझा की है। इस गार्डन एरिया के अलावा इसमें एक जिम भी है।
घर का इंटीरियर भी बेहद खूबसूरत है। विराट-अनुष्का ने हर फर्नीचर और घर के कार्नर को अपने पसंद के हिसाब से सजाया है।
2014 में क्रिकेटर युवराज सिंह ने भी इसी के 29वें फ्लोर पर फ़्लैट ख़रीदा था। इसका मतलब है कि विराट-अनुष्का की बेटी को यहां खेलने के लिए एक और साथ मिल जाएगा।