- Home
- Sports
- Cricket
- पत्नी ने हैक कर ली थी ID तो भुवनेश्वर ने छोड़ दिया फेसबुक, आज भी नहीं करते इस्तेमाल
पत्नी ने हैक कर ली थी ID तो भुवनेश्वर ने छोड़ दिया फेसबुक, आज भी नहीं करते इस्तेमाल
| Published : Mar 22 2020, 09:15 PM IST
पत्नी ने हैक कर ली थी ID तो भुवनेश्वर ने छोड़ दिया फेसबुक, आज भी नहीं करते इस्तेमाल
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
110
नुपुर और भुवनेश्वर साल 2017 में शादी के बंधन में बंधे थे।
210
कोरोना के कारण भुवनेश्वर को भी घर के अंदर रहना पड़ रहा है, पर वो बाकी खिलाड़ियों की तरह सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं हैं।
310
उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी ने उनका फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया था। इसके बाद से ही उन्होंने सोशल मीडिया से किनारा कर लिया।
410
दरअसल नुपुर ने पहले उनसे पासवर्ड के लिए पूछा था, पर भुवी के मना करने के बाद उन्होंने उनका अकाउंट हैक किया था।
510
नुपुर ने बताया कि 2012 में भुवनेश्वर ने पाकिस्तान के खिलाफ 9 रन देकर 3 विकेट लिए थे। यह स्पेल आज भी उनका पसंदीदा स्पेल है।
610
2012 में जब नुपुर हॉस्टल में रहती थी, तब उनके साथियों को भुवनेश्वर के बारे में नहीं पता था। लेकिन वो भुवनेश्वर की गेंदबाजी से खुश थे और उनकी तारीफ कर रहे थे। नुपुर के लिए यह बेहतरीन अनुभव था।
710
भुवनेश्वर लंबे समय से चोट के चलते भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं।
810
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्हें वापसी का मौका मिला था, पर बारिश और कोरोना वायरस के चलते यह सीरीज नहीं खेली जा सकी।
910
IPL में भी भुवनेश्वर हैदराबाद टीम के उपकप्तान हैं, पर कोरोना के चलते यह टूर्नामेंट भी स्थगित कर दिया गया है।
1010
अपनी गेंदबाजी के अलावा भुवनेश्वर ने श्रीलंका के खिलाफ बल्ले से भी एक मैच जिताया था। इस मैच में उन्होंने धोनी को पीछे छोड़ते हुए शानदार अर्धशतक लगाया था।