इस कारण ऑस्ट्रेलिया से पिछड़ी टीम इंडिया, आईसीसी के नए नियम से हुआ बड़ा नुकसान
- FB
- TW
- Linkdin
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत 27 नवंबर से वनडे सीरीज से करेगी। इसके बाद 3 मैचों की टी20 सीरीज और फिर 4 टेस्ट मैच खेले जाएंगे।
सीरीज शुरू होने से पहले ही आईसीसी के एक नए नियम ने टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ा दी है और उसे ऑस्ट्रेलिया से पीछे कर दिया है।
जी हां, टेस्ट मैच शुरू होने से पहले आईसीसी ने अनिल कुंबले की अध्यक्षता वाली आईसीसी क्रिकेट समिति की सिफारिश को मंजूरी दे दी। इसके तहत अब वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की रैंकिंग का फैसला अंकों के प्रतिशत के आधार पर लिया जाएगा।
आईसीसी ने अंकों के आधार पर टीमों की रैंकिंग भी जारी कर दी, जिसमें भारतीय टीम नंबर एक से लुढ़ककर दो पर आ गई है और ऑस्ट्रलिया की टीम पहले स्थान पर चली गई है। आईसीसी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इसकी जानकारी भी दी है।
भारतीय टीम के अभी 4 सीरीज में 360 अंक है और तालिका में टीम नम्बर एक थी लेकिन पॉइंट के प्रतिशत के आधार पर ऑस्ट्रेलिया की टीम आगे चली गई है। ऑस्ट्रेलिया के 3 सीरीज में 296 अंक है लेकिन इस टीम के 82.2 अंक है और भारतीय टीम के अंकों का प्रतिशत 75 ही निकलता है। इस आधार पर भारतीय टीम पीछे रह गई।
इससे साफ तौर पर ऑस्ट्रेलिया को फायदा हुआ है और भारत को नुकसान हुआ है। ऐसे में भारत को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टेस्ट मैचों में शानदार प्रदर्शन दिखा होगा।
पॉइंट्स टेबल के मुताबिक इंडिया के बाद तीसरे नंबर पर इंग्लैंड, फिर न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका और आखिरी स्थान पर बांग्लादेश है।
आने वाले इंडिया-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में भारत के लिए एक नुकसान ये भी है कि टीम के कप्तान विराट कोहली इस दौरान पैटरनिटी लीव पर रहेंगे। हालांकि इस दौरान टीम में रोहित शर्मा की एंट्री होगी।