- Home
- Sports
- Cricket
- यूसुफ पठान ने बस एक शब्द में बताया क्या हैं धोनी और युवराज, सुनकर उछल पड़े होंगे यूवी
यूसुफ पठान ने बस एक शब्द में बताया क्या हैं धोनी और युवराज, सुनकर उछल पड़े होंगे यूवी
स्पोर्ट्स डेस्क: IPL में विस्फोटक बल्लेबाजी करने वाले टीम इंडिया के ऑलकराउंडर यूसुफ पठान ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि धोनी एक चालाक खिलाड़ी है, जबकि युवराज सिंह उस वक्त रॉकस्टार थे। दरअसल, लॉकडाउन की वजह से सभी लोग अपने घरों में रहने को मजबूर हैं ऐसे में खिलाड़ियों की बता करें तो वे इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हो गए है। इसी कड़ी में यूसुफ पठान ने क्रिक ट्रैकर से इंस्टाग्राम लाइव में बात करते हुए अपने खेल और कैरियर के बारे में बात की। उन्होंने इस दौरान काफी मुद्दों पर बात की जिसमें उन्होंने शेन वॉर्न और गौतम गंभीर को सबसे उम्दा कप्तान बताया है।
- FB
- TW
- Linkdin
बतादें कि लाइव में यूसूफ को टास्क दिया गया कि आपको अपने साथी खिलाडियों के बारे में एक शब्द में परिभाषित करना है उसी में उन्होंने धोनी को क्लेवर यानी चालाक और युवी को रॉकस्टार बताया।
चैट शो में उन्होंने लेग स्पिनर और IPL में राजस्थान रॉयल्स के पूर्व कप्तान शेन वॉर्न को और KKR के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर की कप्तानी की जमकर तारीफ की।
दरअसल, वॉरन की कप्तानी में ही राजस्थान ने IPL का पहला ही खिलाब अपने नाम किया था और पठान उस समय टीम के खिलाड़ी थे।
पठान ने कहा- वॉर्न अगर नहीं होते तो राजस्थान उस खिताब को नहीं जीत पाती। क्योकि उस समय रॉयल्स को सबसे कमजोर टीम आंका जा रहा था, लेकिन वॉर्न की कप्तानी में टीम ने खिताब जीतकर सभी को चौंका दिया। यूसुफ कहते हैं कि वो वॉर्न ही हैं जिन्हें पता है कि कैसे सीमित संसाधन में भी टीम को विजेता बनाया जा सकाता है।
इसके बाद उन्होंने KKR के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर की भी जमकर तारीफ की। जब यूसुफ केकेआर के साथ थे, तब केकेआर ने भी 2012 और 2014 में दो खिताब अपने नाम किए थे।
पठान ने कहा कि गंभीर बेहद भावुक खिलाड़ी थे। उन्हें अपने खिलाड़ियों की बहुत चिंता रहती थी, खास तक जो प्लेइंग XI में नहीं होते थे।
बतादें कि इससे पहले युवराज ने युसूफ पठान को लेकर धोनी के बारे में खुलासा करते हुए कहा था कि 2011 वर्ल्ड कप के समय युसूफ पठान अच्छा खेल रहे थे और रैना उतना बढ़िया नहीं खेल रहे थे लेकिन युसूफ की जगह सुरेश रैना को लिया गया क्योंकि वे धोनी के फेवरेट थे।