- Home
- Sports
- Cricket
- इंटरनेशनल क्रिकेट में इस गेंदबाज से खौफ खाते थे युवराज, 9 बार आउट होने के बाद काम आई थी सचिन की सलाह
इंटरनेशनल क्रिकेट में इस गेंदबाज से खौफ खाते थे युवराज, 9 बार आउट होने के बाद काम आई थी सचिन की सलाह
| Published : Apr 01 2020, 06:16 PM IST
इंटरनेशनल क्रिकेट में इस गेंदबाज से खौफ खाते थे युवराज, 9 बार आउट होने के बाद काम आई थी सचिन की सलाह
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
110
युवराज कुल 6 बार मुरलीधरन के शिकार हुए हैं। उन्हें इस दिग्गज गेंदबाज को खेलने में खासी परेशानी होती थी।
210
मुरलीधरन के खिलाफ युवराज के अलावा भी कई खिलाड़ियों को खासी परेशानी होती थी। उन्होंने इसी वजह से कई बल्लेबाजों को लगातार अपना शिकार बनाया है।
310
संन्यास लेने से पहले इस गेंदबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट में ढेरों विकेट चटकाए थे। उनकी गेंद किस तरफ घूमेगी इसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल होता था।
410
युवराज ने मुरलीधरन से परेशान होने के बाद सचिन से मदद मांगी थी और सचिन ने उन्हें स्पिन खेलने का सबसे आसान तरीका अपनाने की सलाह दी थी।
510
सचिन की सलाह मानकर युवराज ने मुरलीधरन को स्वीप करना शुरू कर दिया था। इसके बाद उन्होंने काफी आसानी से उनके खिलाफ रन बनाए।
610
टेस्ट क्रिकेट में युवराज सिंह को ग्लेन मैकग्रा की आउटस्विंगर गेंदों से भी परेशानी होती थी। वो 2 बार इस दिग्गज गेंदबाज का शिकार बने थे।
710
वनडे क्रिकेट में वापसी के बाद मिशेल जॉनसन ने भी अपनी बाउंसर से युवी को काफी परेशानी में डाला था।
810
हालांकि युवराज को आमतौर पर तेज गेंदबाजों के खिलाफ शॉट लगाने में आसानी होती थी। उन्होंने इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ एक ओलर में 6 छक्के भी लगाए थे।
910
युवी ने साल 2000 में सौरव गांगुली की कप्तानी में डेब्यू किया था। दादा उनके पसंदीदा कप्तान भी हैं।
1010
युवराज ने साल 2011 में वर्ल्डकप में शानदार प्रदर्शन किया था और भारत को वर्ल्ड चैंपियन भी बनाया था।