- Home
- Sports
- Cricket
- हाथ में मास्क पकड़े बीवी के साथ चहल ने मनाया वैलेंटाइन डे, पिछले साल किया था पोस्ट- बुलाती है मगर जाने का नहीं
हाथ में मास्क पकड़े बीवी के साथ चहल ने मनाया वैलेंटाइन डे, पिछले साल किया था पोस्ट- बुलाती है मगर जाने का नहीं
- FB
- TW
- Linkdin
प्यार करने वालों के लिए 14 फरवरी का दिन बहुत खास होता है। इस दिन लोग अपने चाहने वालों के साथ वक्त बिताते हैं और एक-दूसरे को तोहफे भी देते हैं।
न्यूली मैरिड कपल युजवेंद्र चहल और धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) भी शादी के बाद अपना पहला वैलेंटाइन डे मनाने एक डेट पर पहुंचे। हाथों में मास्क पकड़े युजी फॉर्मल पैंट और ब्लेजर पहने बहुत हैंडसम नजर आ रहे हैं। वहीं धनाश्री हाथ में हैंडबैग लिए सूट पहने बहुत खूबसूरत लग रही हैं।
दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने वैलेंटाइन डे की तस्वीरें पोस्ट की है। जिसपर 5 लाख से ज्यादा लोग लाइक्स और कमेंट कर चुके हैं।
हालांकि चहल के पिछले साल वैलेंटाइन पोस्ट की बात करें तो वह इसमें साफ कह रहे हैं कि 'वो बुलाती है मगर जाने का नहीं' और अब एक साल बाद अपनी बात से पलटकर वह अपनी पत्नी के साथ डेट पर निकले लिए।
वैलेंटाइन की फोटो के साथ ही चहल ने पुलावामा हमले में शहीद हुए सैनिकों की तस्वीर शेयर कर उन्हें भी नमन किया।
मिस्टर एंड मिसेज चहल की तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। इस फोटो में दोनों बहुत ही क्यूट नजर आ रहे हैं।
बता दें कि 22 तारीख को दोनों की शादी को 2 महीने पूरे हो जाएंगे। चहल और धनाश्री ने पिछले साल 22 दिसंबर को शादी की थी।