क्या अरविंद केजरीवाल ने इस टोटके की वजह से नहीं भरा नामांकन, आज आखिरी तारीख
| Published : Jan 21 2020, 10:46 AM IST / Updated: Jan 21 2020, 12:04 PM IST
क्या अरविंद केजरीवाल ने इस टोटके की वजह से नहीं भरा नामांकन, आज आखिरी तारीख
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
14
नामांकन न भर पाने पर अरविंद केजरीवाल ने कहा, मुझे दोपहर 3 बजे तक नामांकन दाखिल करना था, लेकिन दोपहर 3 बजे कार्यालय बंद कर दिया गया। मैं रोड शो में साथ आए लोगों को भी नहीं छोड़ सकता था। अब मैं आज नामांकन दाखिल करने जाऊंगा।
24
अरविंद केजरीवाल का 20 जनवरी को नामांकन दाखिल न करने के पीछे कयास लगाए जा रहे हैं कि पिछली बार भी उन्होंने 20 जनवरी 2015 को रोड शो किया था। तब भी उन्होंने उस दिन नामांकन नहीं भरा था। इस बार भी केजरीवाल ने अपने नामांकन और रोड शो के लिए 20 जनवरी का दिन चुना, लेकिन इस दिन भी नामांकन नहीं किया।
34
अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। उनके सामने कांग्रेस के रोमेश सभरवाल और भाजपा के सुनील यादव को मैदान में उतारा है।
44
केजरीवाल तीसरी बार नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। इससे पहले वे 2013 और 2015 में भी इस सीट से चुनाव जीते हैं। 2013 में उन्होंने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस की दिवंगत नेता शीला दीक्षित को 25 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था। दिल्ली में 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है।