- Home
- National News
- तो दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के सामने इस नेता को खड़ा करने की प्लानिंग में है BJP, शाह दे चुके हैं हिंट
तो दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के सामने इस नेता को खड़ा करने की प्लानिंग में है BJP, शाह दे चुके हैं हिंट
| Published : Feb 08 2020, 12:10 PM IST
तो दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के सामने इस नेता को खड़ा करने की प्लानिंग में है BJP, शाह दे चुके हैं हिंट
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
प्रचार अभियान के अंतिम चरण में तो केजरीवाल ने बीजेपी को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का नाम जाहिर करे और उनके साथ बहस करने की चुनौती दी। वैसे यह चर्चा में अब तक बना हुआ है कि दिल्ली में बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री पद का दावेदार कौन है। प्रचार अभियान के पहले मनोज तिवारी, हर्ष वर्धन और विजेंदर गुप्ता जैसे नेताओं का नाम सामने आता रहा।
26
इस बीच केजरीवाल की चुनौती पर आखिरी चरण में दिल्ली की एक सभा में शाह ने दिल्ली के एक बीजेपी नेता का नाम लेते हुए केजरीवाल की चुनौती पर कहा कि वो इनके साथ बहस कर लें। शाह ने अपनी सभा में जिस नेता का नाम लिया था वो कोई और नहीं पार्टी के युवा और फायर ब्रांड सांसद परवेश वर्मा हैं। हालांकि पार्टी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है मगर राजनीतिक विश्लेषक शाह के बयान को हिंट मान कर चल रहे हैं।
36
प्रवेश वर्मा काफी लोकप्रिय युवा नेता हैं। विधानसभा चुनाव के दौरान इनहने पार्टी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल किया गया था। परवेश वर्मा पार्टी के पूर्व दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं। 1977 में जन्मे प्रवेश फिलहाल वेस्ट दिल्ली लोकसभा सीट से पार्टी के सांसद हैं। 2014 में भी सांसद चुने गए थे।
46
प्रवेश काफी समय से बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं। पार्टी की सांगठिनक ईकाई में काम कर चुके प्रवेश, 2013 के विधानसभा चुनाव में महरौली सीट से तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष को पटखनी देकर विधायक बने थे। प्रवेश का नाम बीजेपी के तेज तर्रार और युवा नेताओं में शुमार किया जाता है।
56
प्रवेश की पत्नी का नाम स्वाति सिंह है। दिल्ली चुनाव प्रचार के दौरान प्रवेश वर्मा का नामा काफी विवादों में रहा। चुनाव आयोग ने भी कार्रवाई की और बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट से इनका नाम हटाने को कहा। इनकी सभाओं पर भी बैन लगाया गया।
66
बताते चलें कि चुनाव के दौरान के एक सभा में प्रवेश ने कहा था दिल्ली में अगर उनकी सरकार बनी तो सरकारी जमीन पर बनी सभी मस्जिदों को हटा दिया जाएगा। एक सभा में उन्होंने शाहीन बागा के प्रदर्शनकारियों के बहाने कहा था कि मोदी जी नहीं होंगे तो ये लोग घर में घुसकर मारेंगे। प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल को आतंकी भी बताया था।