- Home
- National News
- कोई CA, IPS तो किसी ने छोड़ी पत्रकारिता, जानिए दिल्ली चुनाव के 15 सबसे पढ़े लिखे उम्मीदवार
कोई CA, IPS तो किसी ने छोड़ी पत्रकारिता, जानिए दिल्ली चुनाव के 15 सबसे पढ़े लिखे उम्मीदवार
नई दिल्ली. राजधानी में विधानसभा चुनाव 2020 के नतीजे मंगवलवार 11 तरीख को घोषित होने हैं। चुनाव में सभी बड़ी पार्टियों ने अपने-अपने धुरंधर मैदान में उतारे। इस चुनाव में बड़े-बड़े उम्मीदवारों ने अपनी साख दांव पर लगाई है जिसमें कोई सीए, आईपीएस रहा है तो किसी ने पत्रकारिता का अपना शानदार करियर छोड़ सियासत की राह पकड़ ली। हम आपको दिल्ली चुनाव के ऐसे ही कैंडिडेट्स के बारे में बता रहे हैं जो शिक्षा के क्षेत्र में अच्छी पहचान रखते हैं। कोई सिविल सर्विस परीक्षा पास कर चुका है तो कोई चार्टेड अकाउंट की नौकरी छोड़ राजनीति में आ गया।
| Published : Feb 09 2020, 07:49 PM IST / Updated: Feb 09 2020, 08:07 PM IST
कोई CA, IPS तो किसी ने छोड़ी पत्रकारिता, जानिए दिल्ली चुनाव के 15 सबसे पढ़े लिखे उम्मीदवार
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
116
हम आपको दिल्ली चुनाव में हाई-प्रोफाइल कैंडिडेट्स बता रहे हैं जिसमें कोई आईपीएस अधिकारी रहा है तो कोई विदेश में पढ़ चुका है..........।
216
अरविंद केजरीवाल- दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी की नींव रखी है। अरविंद ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है जिसके बाद उन्होंने सिविल सर्विस एग्जाम की तैयारी की और पहली बार में ही क्लियर कर लिया। वह भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) में कार्यरत थे फिर सरकारी नौकरी से इस्तीफा देकर समाज सेवा के रास्ते राजनीति में उतर गए थे।
316
अली मेंहदी- मुस्तफाबाद विधानसभा सीट पर कांग्रेस से चुनावी मैदान में उतरे अली मेंहदी पार्टी के युवा चेहरा हैं। अली मेंहदी पूर्व विधायक हसन अहमद के बेटे हैं और पेशे से वकील हैं। मुंबई में सरकारी लॉ कॉलेज से एलएलबी की पढ़ाई के बाद उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में वकालत की है।
416
सीए राघव चड्ढा- आम आदमी पार्टी नेता राघव चड्ढा पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) हैं। वह लगातार राजनीति में सक्रिय हैं। पार्टी के लिए चंदा जुटाने और हिसाब-किताब रखने में माहिर हैं। सीए की नौकरी छोड़ चड्ढा राजनीति में आ गए।
516
प्रकाश जरवल- दिल्ली की देवली विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ रहे प्रकाश जरवल युवा नेता माने जाते हैं। प्रकाश दूसरी बार चुनाव लड़े हैं इससे पहले 2015 में विधायक बने थे। प्रकाश ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से कॉमर्स में मास्टर्स की डिग्री ली है इसके बाद वे राजनीति में उतर गए।
616
शाजिया इल्मी- राजनीतिज्ञ और सामाजिक कार्यकर्ता शाजिया इल्मी पहले स्टार न्यूज पर एक टेलीविजन पत्रकार और एंकर थीं। पत्रकारिता में अपना शानदार करियर बीच में ही छोड़ वे राजनीति में शामिल हो गई थीं।
716
आतिशी- आप की महिला नेता आतिशी मार्लेना शैक्षणिक योग्यता के मामले में कई दिग्गज नेताओं से काफी आगे हैं। उन्होंने दिल्ली के सरकारी स्कूलों की काया पलटने में बेहतरीन योगदान दिया है। आतिशी ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से स्नातक हैं। वह मनीष सिसोदिया केआतिशी- आप की महिला नेता आतिशी मार्लेना शैक्षणिक योग्यता के मामले में कई दिग्गज नेताओं से काफी आगे हैं। उन्होंने दिल्ली के सरकारी स्कूलों की काया पलटने में बेहतरीन योगदान दिया है। आतिशी ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से स्नातक हैं। वह मनीष सिसोदिया के साथ मिलकर दिल्ली के शिक्षा क्षेत्र में सुधार के काम करने के लिए जानी जाती हैं। साथ मिलकर दिल्ली के शिक्षा क्षेत्र में सुधार के काम करने के लिए जानी जाती हैं।
816
मनीष सिसोदिया- दिल्ली के डिप्युटी मिनिस्टर मनीष सिसोदिया एक स्कूल टीचर रहे हैं। स्कूलिंग के बाद उन्होंने दिल्ली में पत्रकारिता की डिग्री ली। 1993 में सिसोदिया ने पत्रकार के तौर पर जी न्यूज और ऑल इंडिया रेडियो के लिए काम किया। साथ ही साथ यह परिवर्तन नामक एनजीओ में स्वयंसेवी के तौर पर काम कर चुके हैं। सिसोदिया ने ऑल इंडिया रेडियो के लिए 'जीरो अवर्स' नामक एक कार्यक्रम की मेजबानी की थी।
916
अलका लांबा- छात्र राजनीति से करियर की शुरुआत करने वाली अल्का दिल्ली विश्वविधालय के अध्यक्ष के रूप में भी चुनी जा चुकी है। 2002 में अल्का को अखिल भारतीय महिला कांग्रेस के महासचिव भी नियुक्त किया जा चुका है।
1016
जैसमीन शाह- जैसमीन शाह भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-मद्रास और कोलंबिया विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र हैं। शाह परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के सलाहकार भी हैं। उन्हें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के संवाद और विकास आयोग (DDCD) का उपाध्यक्ष नियुक्त किया।
1116
कपिल मिश्रा- कपिल मिश्रा आम आदमी पार्टी के बागी विधायक रहे हैं। मिश्रा ने विधायक के रूप में अपनी शपथ संस्कृत में ली थी। मिश्रा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के अंबेडकर कॉलेज से बीए और फिर सोशल वर्क में एमए की पढ़ाई की। अपने कॉलेज टाइम से ही सामाजिक आंदोलन से जुड़ गए थे। वे ‘यूथ ऑफ जस्टिस’ नाम के संगठन के को-फाउंडर भी रहे हैं।
1216
मनोज तिवारी- भोजपुरी सिनेमा के दिग्गज स्टार और बीजेपी के आक्रामक नेता मनोज तिवारी ने कॉलेज की पढ़ाई काशी हिन्दू विश्विद्यालय से की। उउन्होंने काशी हिंदू विश्वविद्यालय से फिजिकल एजुकेशन से डिग्री ली। वो इसके ट्रेंड टीचर रहे हैं लेकिन उन्हें जॉब नहीं मिली। इस कारण उन्हें गायकी शुरू करनी पड़ी। उन्हें क्रिकेट खेलने का काफी शौक था।
1316
रॉकी तुसीद- दिल्ली चुनाव में कांग्रेस नेता और विश्वविद्यालय छात्र संघ (डुसू) के पूर्व अध्यक्ष रॉकी तुसीद का नाम भी शामिल है। रॉकी तुसीद दिल्ली चुनाव में एक सबसे युवा प्रत्याशी तुसीद शिवाजी कॉलेज से है, वह एमए (बौद्ध अध्ययन) के छात्र रहे हैं। वह पश्चिमी दिल्ली NSUI के प्रेसिडेंट और एग्जिक्यूटिव काउंसलर DUSU हैं इसके अलावा वह कला ईकाई के अध्यक्ष रहे हैं।
1416
शिवानी चोपड़ा- एक राजनेता ही नहीं बल्कि समाजसेवी भी रही शिवानी चोपड़ा चुनाव में कम सुर्खियों में रहीं। राजनेता सुभाष चोपड़ा की बेटी शिवानी बचपन से ही बोर्डिंग स्कूल में रही हैं। उसके बाद विदेश चली गई थीं। शिवानी दिल्ली चुनाव में एक फिट और कूल युवा नेता हैं। वे योग और प्राणायाम से खुद को फिट रखती हैं। शिवानी फिटनेस को लेकर बहुत एक्टिव हैं और क्रॉस कंट्री साइकिलिस्ट भी रही हैं।
1516
डॉक्टर अजय कुमार- डॉ अजय ने एमबीबीएस किया है। कुमार 1994 से 1996 के बीच जमशेदपुर के एसपी रहे। राजनीति में आने के लिए उन्होंने पुलिस की नौकरी छोड़ दी थी। 1986 में वे राष्ट्रपति पुरस्कार से नवाजे गए थे। साल 2019 में उन्होंने कांग्रेस छोड़ आम आदमी पार्टी का हाथ थाम लिया था।
1616
आकांक्षा ओला- मॉडल टाउन सीट से कांग्रेस के तीन बार विधायक रहे कुंवर करण सिंह की बेटी आकांक्षा ओला चुनाव लड़ी रही है। आकांक्षा कुंवर करण सिंह बेटी होने के साथ-साथ पूर्व सांसद शीशराम ओला के पोते अमित ओला की पत्नी भी हैं। आकांक्षा की शैक्षिक योग्यता की बात करें तो उन्होंने बिजनेस से ग्रेजुएशन किया है।