- Home
- National News
- दिल्ली में चुनाव के नतीजे आने के बाद प्रदर्शनकारियों का मौन धरना, किसी के साथ नहीं शाहीनबाग
दिल्ली में चुनाव के नतीजे आने के बाद प्रदर्शनकारियों का मौन धरना, किसी के साथ नहीं शाहीनबाग
नई दिल्ली. दिल्ली में चुनाव के नतीजे आने के बाद शाहीनबाग में प्रदर्शनकारी मौन धरने पर बैठे हुए हैं। इस धरने में महिलाओं ने हाथ में पोस्टर थाम रखा था, जिसमें लिखा था शाहीनबाग किसी का समर्थन नहीं करता। चुनाव के दौरान दिल्ली में शाहीनबाग के ऊपर जमकर राजनीति हुई थी और नेता शाहीनबाग को पाकिस्तान का प्रतीक बता रहे थे। ऐसे में चुनाव के नतीजे आने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि यहां धरने पर बैठे लोगों ने आम आदमी पार्टी का समर्थन किया है। इसी वजह से आप को एक बार फिर बंपर जीत मिली है। इसके बाद इन प्रदर्शनकारियों ने धरने में इन पोस्टरों को शामिल किया है।
| Published : Feb 11 2020, 09:16 PM IST
दिल्ली में चुनाव के नतीजे आने के बाद प्रदर्शनकारियों का मौन धरना, किसी के साथ नहीं शाहीनबाग
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
14
दिल्ली में चुनाव के दौरान नेताओं ने शाहीनबाग को लेकर जमकर राजनीति की थी। कुछ नेताओं ने तो जीत मिलते ही शाहीनबाग को खत्म करने का वादा किया था।
24
भारतीय जनता पार्टी के सभी नेताओं ने शाहीनबाग को बड़ा मुद्दा बनाया था और दिल्ली का चुनाव पलटने की कोशिश की थी।
34
भाजपा को शाहीनबाग के मुद्दे का कोई खास फायदा नहीं हुआ और पार्टी एक बार फिर दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाई।
44
शाहीनबाग में लंबे समय से CAA और NRC के खिलाफ प्रदर्शन जारी है।