- Home
- National News
- जामनगर नॉर्थ से चुनाव लड़ेंगी क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा, बेहद दिलचस्प है दोनों की लव स्टोरी
जामनगर नॉर्थ से चुनाव लड़ेंगी क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा, बेहद दिलचस्प है दोनों की लव स्टोरी
- FB
- TW
- Linkdin
एक इंटरव्यू में रवींद्र जडेजा ने बताया था कि, उन्हें रिवाबा आकर्षक, शिक्षित और समझदार लगी थीं। उनमें यही क्वालिटी देखकर उन्होंने उन्हें अपना जीवनसाथी बनाने की सोची और पूरी कर ली। रिवाबा 2019 से बीजेपी से जुड़ी हुई हैं।
रिवाबा जडेजा गुजरात के राजकोट की रहने वाली हैं। उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। रिवाबा के पिता एक बिजनेसमैन हैं। वह कांग्रेस के दिग्गज नेता हरि सिंह सोलंकी के परिवार से ताल्लुक रखती हैं। रिवाबा जडेजा ने राजपूत समुदाय संगठन करणी सेना के नेता के रूप में भी काम किया है।
रवींद्र जडेजा और रिवाबा की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है। जडेजा की रिवाबा से मुलाकात उनकी बहन नैना ने 2015 में करवाई थी। हालांकि, जडेजा पहले मिलने को तैयार नहीं थे लेकिन बहन की जिद के आगे उनकी नहीं चली, और नैना ने जडेजा को रिवाबा से मिलवाया।
रिवाबा के पहली मुलाकात में उनके सुंदर नैन-नख्श ने टीम इंडिया के इस हार्ड हिटर को दीवाना बना दिया। रवींद्र जडेजा ने रिवाबा को देखा तो उन्हें दिल दे बैठे और दोनों ने एक साल बाद यानी 2016 में ही शादी रचा ली।
गुजरात चुनाव में बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की और पहली ही लिस्ट में जामनगर उत्तर से रिवाबा जडेजा को टिकट देकर पार्टी ने सभी को चौंका दिया। रिवाबा के चुनावी मैदान में आने से जामनगर उत्तरी सीट की लड़ाई काफी दिलचस्प हो गई है।