- Home
- National News
- हिमाचल प्रदेश में मोदी की एक झलक पाने उमड़ा जनसैलाब, फूलों की बारिश के बीच देखें PM की 10 तस्वीर
हिमाचल प्रदेश में मोदी की एक झलक पाने उमड़ा जनसैलाब, फूलों की बारिश के बीच देखें PM की 10 तस्वीर
मंडी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) शनिवार को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Assembly Elections) के लिए प्रचार करने मंडी पहुंचे। मंडी के सुंदर नगर में उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। सुंदर नगर में नरेंद्र मोदी की एक झलक पाने के लिए जनसैलाब उमड़ा। सड़क के दोनों किनारे हजारों की संख्या में लोग पीएम का स्वागत करने के लिए जुटे हुए थे। प्रधानमंत्री की कार जैसे ही आई लोगों ने गुलाब के फूलों की बारिश की। देखें 10 खास तस्वीरें...

सड़क के दोनों किनारे हजारों की संख्या में लोग नरेंद्र मोदी को देखने के लिए जुटे हुए थे। नरेंद्र मोदी ने हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान लोगों ने मोदी..मोदी.. के नारे भी लगाए।
नरेंद्र मोदी को देखने के लिए जुटे लोग बीच सड़क पर नहीं आ सकें इसके लिए पुलिस ने रस्सी बांधी थी। भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया था। नरेंद्र मोदी की कार पास आई तो लोगों ने उनकी ओर गुलाब के फूल फेंके।
भाजपा कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में पार्टी का झंडा लेकर सुंदर नगर पहुंचे थे। कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया। नरेंद्र मोदी ने हाथ हिलाकर उनका अभिवादन स्वीकार किया।
नरेंद्र मोदी की जनसभा के लिए इतनी अधिक भीड़ थी मानों पूरा सुंदर नगर ही जुट गया हो। प्रधानमंत्री को अपने बीच पाकर लोग काफी उत्साहित थे।
हजारों लोगों ने प्रधानमंत्री का भाषण सुना। पीएम को सुनने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं आईं हुईं थी। तेज धूप में भी लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था।
जनसभा के दौरान नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि छोटा राज्य होने के चलते कांग्रेस ने हमेशा हिमाचल प्रदेश की अनदेखी की। भाजपा की सरकार ने हिमाचल में काम किया है। हम साथ मिलकर हिमाचल को आगे ले जाएंगे।
मोदी ने कहा कि इस पहाड़ी राज्य में एक ही पार्टी को लगातार दो बार सत्ता में नहीं लाने का इतिहास रहा है। राज्य में बीजेपी सत्ता में है और इसे बरकरार रखने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।
मोदी ने कहा कि हम साथ मिलकर हिमाचल को आगे ले जाएंगे। एक नया रियाज शुरू करेंगे और भाजपा को सत्ता में वापस लाएंगे। कांग्रेस की सच्चाई ये है कि 2012 में जिस घोषणा पत्र पर वो चुनाव जीते, वादे किए थे, एक भी काम उन्होंने नहीं किया।
पीएम ने कहा कि भाजपा की पहचान है कि हम जो कहते हैं उसे पूरा करने के लिए दिन-रात खपा देते हैं। कांग्रेस 40 साल से फौजियों को वन रैंक वन पेंशन का वायदा करती आ रही थी, लेकिन इतने वर्षों तक केंद्र में कांग्रेस की सरकार रहने के बावजूद उसने कुछ नहीं किया। हमारी सरकार आई तो हमने वन रैंक वन पेंशन देने का फैसला किया।
नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगर हिमाचल के लोगों ने भाजपा को सेवा का मौका नहीं दिया होता तो आज 9 लाख घरों में नल से जल नहीं पहुंचता। उज्ज्वला का सिलेंडर नहीं पहुंचता। आयुष्मान योजना और हिमकेयर योजना के तहत लोगों को मुफ्त इलाज नहीं मिलता।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.