- Home
- States
- Punjab
- पंजाब चुनाव: सिद्धू की बेटी राबिया का इमोशनल कार्ड, कहा- ‘जब तक पापा नहीं जीतते, शादी नहीं करूंगी’
पंजाब चुनाव: सिद्धू की बेटी राबिया का इमोशनल कार्ड, कहा- ‘जब तक पापा नहीं जीतते, शादी नहीं करूंगी’
अमृतसर। पंजाब विधानसभा चुनाव में मुश्किल दिनों का सामना कर रहे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को पार्टी से भले निराशा मिली हो, लेकिन परिवार से पूरा सपोर्ट मिल रहा है। सीएम फेस की रेस से बाहर होने के बाद सिद्धू भले ज्यादा कुछ बोलने से बच रहे हैं। लेकिन, उनकी फैमिली पूरी तरह मोर्चा संभाले दिख रही है। अब उनकी बेटी राबिया ने इमोशनल कार्ड खेला है। राबिया ने कहा कि जब तक हमारे पापा चुनावी नहीं जीतते हैं, तब तब शादी नहीं करूंगी। इससे पहले सिद़्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने कहा था कि हम चरणजीत सिंह चन्नी से गरीब हैं। उनका घर देख लो, हमारा घर देख लो। आईए जानते हैं सिद्धू की बेटिया राबिया ने और क्या कहा....
| Published : Feb 10 2022, 06:54 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
अब गुरुवार को सिद्धू की बेटी राबिया ने बयान दिया। पिता का चुनाव प्रचार कर रहीं राबिया सिद्धू ने कहा कि जब तक पिता चुनाव नहीं जीत जाएंगे, तब तक शादी नहीं करूंगी। राबिया ने अपनी मां नवजोत कौर सिद्धू के उस बयान पर भी जवाब दिया, जिसमें नवजोत ने कहा था कि बेटी की शादी के लिए पैसे नहीं है।
राबिया ने कहा कि वो मेरी माता हैं और भावुक हो गई थी। उन्होंने (राबिया) खुद ही कहा था कि जब तक पापा जीतते नहीं है, वह शादी नहीं करेंगी। वह खुलकर बोलीं। अपने पिता की तरह बेबाक राबिया ने कहा कि यह लड़ाई सच और झूठ की है।
उन्होंने कहा कि अकाली दल के प्रत्याशी बिक्रम सिंह मजीठिया ने हमारे पिता से ही राजनीति सीखी है और उसकी वीडियो भी है जिसमें वो दोस्त कह रहे हैं। राबिया सिद्धू ने हल्के में डोर-टू-डोर प्रचार किया।
राबिया ने कहा कि इस समय का मुकाबला एक सच्चे इंसान और एक नशा बेचने वाले के बीच है। अगर अपने बच्चों को नशा में डालना है तो बिक्रम को चुनें। उन्होंने कहा कि मजीठा में करियाणा स्टोर्स पर भी चिट्ठा बिकता है और वो भी 20 रुपए में।
राबिया सिद्धू ने कहा कि वो जिस पंजाब को बनाना चाहते हैं, उसी को रोकने के लिए मजीठिया यहां आए हैं। नहीं तो कहीं और क्यों नहीं गए। मजीठिया की तरफ से एक ही सीट लड़ने को बात पर राबिया ने कहा कि अप्रत्यक्ष रूप से बिक्रम दोनों सीटों से ही चुनाव लड़ रहे हैं। मजीठा में उनकी वाइफ हैं और दोनों एक ही हैं।
राबिया ने बिल्कुल अपने पिता की तरह ही बेबाकी से अपनी बात रखी। उन्होंने अपनी ही पार्टी के सीएम फेस कैंडिडेट चरणजीत सिंह चन्नी पर भी हमला बोला।
राबिया ने कहा- जिसके अकाउंट में 133 करोड़ से ज्यादा रुपए हों, वो गरीब नहीं होता है। चन्नीजी गरीब नहीं हैं। वो करोड़पति गरीब हैं। उन्होंने कहा कि सिद्धू पंजाब के लिए जीते हैं और उन्हें आगे नहीं आने दिया जा रहा है।