- Home
- States
- Uttar Pradesh
- कहीं बुआ-बबुआ पर पोस्टर, कहीं पप्पू हुआ पराया...सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहे यूपी चुनाव के फनी मीम्स
कहीं बुआ-बबुआ पर पोस्टर, कहीं पप्पू हुआ पराया...सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहे यूपी चुनाव के फनी मीम्स
- FB
- TW
- Linkdin
यहा अखिलेश यादव, मायावती और प्रियंका गांधी को ये दिखाया गया है कि योगी से इनसे डर गए हैं इसलिए गोरखपुर से चुनाव लड़ रहे हैं।
इस पोस्टर में नरेंद्र मोदी की मां और योगी आदित्यनाथ की मां को सोनिया गांधी यानी राहुल गांधी की मां से तुलना की गई है। यहां क्या दिखाने की कोशिश हो रही है आप खुद समझदार हैं बताने की जरूरत नही है।
जो ये बोल रहे थे यूपी में का बा ? उनके लिए ये पोस्टर काफी है। हालांकि इसपर गाना भी बन चुका है उसे आप सुन सकते हैं। टेंशन मत लीजिए यूपी में सब बा
यहां कोई युवक ने जोश में योगी आदित्यनाथ की फ़ोटो बनवा ली है बस और क्या सोशल मीडिया पर वायरल हो गया मतलब अगर डिजिटल प्लेटफार्म का कोई सही इस्तेमाल कर रहा है वो है मीम बनाने वाले और उसे शेयर करने वाले
इस पोस्टर में किसी सोशल मीडिया यूजर ने मोदी के ट्विटर फॉलोवर और राहुल गांधी के ट्विटर फॉलोवर को दिखा कर शायद ये बताने की कोशिश कर रहा है कि मोदी के फॉलोवर बढ़ रहे हैं वो ट्विटर से मिले हैं। अगर जनता वोट न दे तो चुनाव आयोग पर सवाल उठाएंगे बाकी आप समझदार हैं।
इस पोस्टर में राहुल गांधी को लेकर कहा गया है कि अगर वोट न मिले तो EVM हैक का बहाना देते हैं और फॉलोवर कम होने लगे तो ट्विटर सरकार से मिला है इसका बहाना देते हैं।
यहां एक यूजर ने तो अरविंद केजरीवाल को ही घेर लिया लो जी अब शराब की दुकानें खुली हैं तो मीम भी ये बताने के लिए काफी है कि ... वो पपरेशान करते रहे और हम शराबियों के लिए काम करते रहे
इस फोटो को जरा गौर से देखिए ! इस कार्टून में कौन है ये आप शायद समझ गए होंगे। सोशल मीडिया पर यूजर ने इसे शेयर करके बिक्रम बैताल की कहानी बताई है जिसमें ये दिखाने की कोशिश की गई है है कि सवाल जवाब अच्छे से हो रहे है।