- Home
- States
- Uttar Pradesh
- यूपी चुनावः 'नहीं आ रहे बाईस में कोशिश करेंगे सत्ताईस में'-सोशल मीडिया पर वायरल हुए धांसू पोस्टर
यूपी चुनावः 'नहीं आ रहे बाईस में कोशिश करेंगे सत्ताईस में'-सोशल मीडिया पर वायरल हुए धांसू पोस्टर
- FB
- TW
- Linkdin
इस पोस्टर को देख कर आप सोच सकते हैं कि जिस यूजर ने इसे पोस्ट किया है वो किसे सपोर्ट कर रहा होगा। यहां योगी आदित्यनाथ को बंदर से तुलना की गई है।
लाल टोपी साईकिल निशान, गुंडा गर्दी है इनकी पहचान। अब आप इसे पढ़ के समझ गए होंगे की किसके बारे में यहां कहा जा रहा है।
यहां इस पोस्टर में आजम खान को मंत्री बनाये जाने पर यूजर ने साफ चेतवानी दी है कि इस बार सपा की सरकार नहीं बनने देना है।
यहां यूजर ने योगी आदित्यनाथ की फोटो से कुछ दिखाने की कोशिश कर रहा है। चुनाव से पहले और चुनाव की बाद वाले पोस्टर में अंतर आप साफ देख सकते हैं।
नहीं आ रहे बाईस में, कोशिश करेंगे सत्ताईस में ये लाइन शायद अखिलेश यादव को लेकर लिखी गई है। इसमें साफ यूजर ने बता दिया है कि अब कुछ भी हो जाए अखिलेश यादव को नहीं सरकार बनाने देना है।
यहां पर किसी यूजर ने पोस्टर में लिखा है - सपा का असल समाजवाद, परिवारवाद, जातिवाद, गुंडावाद यूजर की तकलीफ साफ समझ मे आ रही है जो उसे सोशल मीडिया पर बयान करना पड़ा है।
यहां पर साफ लिखा है बस 33 दिन और शेष बचे हैं।लाल टोपी, भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी, दंगाई, जातिवाद और परिवारवाद से छुटकारा दिलाना है।