- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- खूबसूरत अभिनेत्री लेकिन मौत उतनी ही खतरनाक, फोटो में देखें कितनी ग्लैमरस थी सहाना की लाइफ
खूबसूरत अभिनेत्री लेकिन मौत उतनी ही खतरनाक, फोटो में देखें कितनी ग्लैमरस थी सहाना की लाइफ
एंटरटेनमेंट डेस्क, Beautiful actress but death is equally dangerous : मलयालम फिल्मों की एक्ट्रेस सहाना (Sahana) का आकस्मिक निधन हो गया है। अपने बर्थडे के दिन 22 वर्षीय एक्ट्रेस रहस्मयी परिस्थितयों में मृत पाई गई हैं। जानकारी के मुताबिक सहाना 12 मई गुरुवार को केरल के कोझीकोड से तकरीबन 14 किमी. दूर परम्बिल बाजार स्थित अपने घर के बाथरूम में मिली थी। डॉक्टर के पास ले जाने से पहले उनकी सांसे थम गई थी । एक्ट्रेस सहाना की मां उवेयमा के आरोपों के मुताबिक उनकी पुत्री ने आत्महत्या नहीं की है, उनके पति सज्जाद ने उसका मर्डर किया है। पुलिस ने सज्जाद को अपनी कस्टडी में ले लिया गया है। देखें सहानी की जिंदगी अनछुए पहलू...

सहाना की मां उवेयमा ने एक वेबसाइट से चर्चा करते हुए बताया था कि "गुरुवार 12 मई की शाम सहाना ने फोन किया था। उस दिन मेरी बेटी का 22वां जन्मदिन था। उमेयमा ने बताया कि वह बर्थडे सेलीब्रेट करने घर आने वाली है। वह बहुत प्रसन्न थी। मुझे नहीं लगता कि वह सुसाइड कर सकती है।"
सहाना ने पति सहित ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उवेयमा ने कहा कि वह शिकायत करते हुए रोती थी कि ससुराल वाले उससे दहेज की मांग करते हैं। पति शराब पीता है। उसके माता-पिता और बहन भी प्रताड़ित करते हैं।
और पढ़ें...
इसके बाद दोनों पक्षों में बातचीत के बाद सहाना और उसका पति एक अलग घर में रहने चले गए थे। दोनों एक आलीशान घर में रह रहे थे। सहाना ने ये घर रेंट पर लिया था। सहाना को गोल्ड पहनने का शौक था, इस वजह उन्हें 25 सॉवरेन गोल्ड दिया था, आरोपों के मुताबिक उसके पति सज्जाद ने वह पूरा सोना बेचकर रकम हड़प कर ली थी।
उवेयमा ने आगे कहा कि सज्जाद की निगाह सहाना की पैसे पर थी, हालांकि सहाना लग्जरी लाइफ जरुर जीती थी, लेकिन पैसों को लेकर इतनी परवाह नहीं करती थी। लेकिन उनको जैसे ही पति के बारे में अंदेशा हुआ वे अलर्ट हो गई थी। बीते दिनों एक विज्ञापन से मिली रकम को उन्होंने पति सज्जाद को देने से इंकार कर दिया था।
तकरीबन डेढ़ साल पहले कोरोना महामारी के बीच सहाना ने कोझिकोड निवासी सज्जाद से निकाह किया था। उस समय सज्जाद क़तर में नौकरी कर रहा था। लेकिन सहाना की ऐशो आराम की जिंदगी देखकर उसने नौकरी छोड़कर सहाना के घर में ही रहने का फैसला किया था।
सहाना को बाथटब में नहाने की आदत थी, उनका शव भी बाथटब में ही मिला है। मकान मालिक ने इस संबंध में बताया कि सज्जाद ने उन्हें मदद के लिए आवाज़ दी थी, उन्होंने बताया कि जब वो वहां पहुंचे तो सहाना, सज्जाद की गोद में लेटी हुई है, वह मर चुकी थी। इसके बाद पुलिस को बुलया गया था।
उवेयमा ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि सहाना ने अपने करियर की शुरुआत मॉडल के तौर पर की थी। इस बीच उन्होंने सज्जाद से शादी कर ली थी। इसके बाद उन्होंने तमिल मूवी में भी काम करने शुरु किया था। वहीं अब सहाना ने सज्जाद से ज्यादा पैसे कमाना शुरू कर दिया था। वे लग्जरी लाइफ जीने लगी थी, जिसका शौक अब सज्जाद को भी हो गया था। बेरोजगार सज्जाद की निगाह सहाना के पैसों पर थी।
ये भी पढ़ें-
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।