- Home
- Fact Check News
- 13 साल के बच्चे के सीने पर लगी गोली...इस दावे के साथ वायरल हो रही तस्वीर का सच क्या है?
13 साल के बच्चे के सीने पर लगी गोली...इस दावे के साथ वायरल हो रही तस्वीर का सच क्या है?
- FB
- TW
- Linkdin
तस्वीर के साथ वायरल मैसेज?
लड़के की तस्वीर के साथ खास मैसेज लिखा हुआ है। यूजर्स ने जिस भाषा में पोस्ट लिखी है उसी भाषा में यहां लिख रहे हैं- "वो दुख फिर से नए जैसा हो जाता है। जब ये तस्वीर देखता हूं। दसवीं में पढ़ने वाले सुनील श्योराण जिसने आज के दिन 13 सितंबर को जाट आरक्षण आंदोलन में जाट कौम के लिए अपना बलिदान दिया था। उसे नमन।"
तस्वीर-दावों का सच क्या है?
वायरल हो रही तस्वीर का सच जानने के लिए गूगल के रिवर्स इमेज की मदद ली गई। गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च करने पर कई लिंक मिले। उनमें से एक लिंक को क्लिक किया गया तो पता चला कि तस्वीर भारत की नहीं है। ये एक फिलिस्तीनी फिल्म का सीन है।
दरअसल, गूगल रिवर्स इमेज टूल के इस्तेमाल से एक फिलिस्तीनी ट्विटर यूजर का लिंक मिला। उनकी पोस्ट पर साल 2015 में ये तस्वीर शेयर की गई थी।
तस्वीर को लेकर और सर्च करने पर पता चला कि ये तस्वीर जिस फिल्म से ली गई है, उसका नाम "द किंगडम ऑफ एंट्स" है। फिल्म के ट्रेलर को यूट्यूब पर 2015 में अपलोड किया गया था और वीडियो में लड़के को 3 मिनट 38 सेकेंड में देखा जा सकता है।
इसी फिल्म से जुड़ा एक और वीडियो साल 2012 का मिला। इस क्लिप में 1 मिनट 11 सेकंड के वीडियो में वही लड़का दिखा, जिसकी तस्वीर वायरल हो रही है। वीडियो में दिख रहा है कि लड़का फोर्स पर पथराव कर रहा है। फिल्म के बारे में सर्च करने पर पता चला कि इसे ट्यूनीशिया का डायरेक्टर चौकी मेजरी ने बनाई है, जिसे साल 2012 में रिलीज किया गया। यह फिल्म फिलिस्तीनी संघर्ष पर आधारित है।
फिर सुनील श्योराण की कहानी झूठ है?
नहीं। सुनील श्योराण की कहानी झूठ नहीं है। लेकिन वायरल तस्वीर उसकी नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह 13 साल का था जब वह आरक्षण आंदोलन के दौरान पुलिस की गोलीबारी में मारा गया। ऐसे में साफ है कि वायरल तस्वीर फिलिस्तीनी फिल्म से ली गई है।
ये भी पढ़ें...