- Home
- Lifestyle
- Food
- Kitchen Tips: क्या आप भी छीलने के बाद फेंक देते हैं, मटर के छिलके, इस तरह से बनाएं यम्मी एंड टेस्टी डिश
Kitchen Tips: क्या आप भी छीलने के बाद फेंक देते हैं, मटर के छिलके, इस तरह से बनाएं यम्मी एंड टेस्टी डिश
- FB
- TW
- Linkdin
मटर के छिलके के पकोड़े बनाने के लिए सबसे पहले मटर के छिलके को धोकर अच्छे सुखा लीजिए और उन्हें 1 1/2 इंच के टुकड़ों में काट लें।
अब एक बड़े बाउल में बेसन और चावल के आटे निकाल लीजिए। इसमें नमक, हल्दी पाउडर और लाल मिर्च पाउडर डालें और अच्छे से मिक्स करें।
अब पकोड़ों का घोल बनाने के लिए थोड़ा-थोड़ा करके पानी डालें और एक बढ़िया घोल तैयार कर लें। ( याद रहें कि यह ज्यादा गाढ़ा या पतला नहीं होना चाहिए।)
अब एक एक गहरे पैन या कढ़ाई में तेल गरम करें। वहीं, दूसरी ओर मटर के छिलकों को घोल में अच्छे से मिक्स कर लें। (ध्यान रखें की बेसन की कोटिंग मटर के छिलकों पर अच्छे से चढ़ जाए।)
जब तेल अच्छे से गर्म हो जाए, तो उसमें पकोड़ों का घोल थोड़ा-थोड़ा कर डालते जाएं। इन्हें एक तरफ हल्का ब्राउन होने तक पकाएं और पलट कर दूसरी तरफ से पका लें। हमें इसे दोनों ओर से गोल्डन ब्राउन होने तक पकाना है।
तैयार है गरमा-गरम मटर के छिलकों के पकोड़ों। बस तैयार पकोड़ों को किसी अब्सॉर्बेंट पेपर पर निकाल लें और हरी या इमली की चटनी के साथ परोसें और भजियों के साथ ठंड का मजा लें।
आप चाहें तो मटर के छिलकों के पकोड़ों पर कटा हुआ प्याज, कटा हरा धनिया, इमली / इमली की चटनी, दही और ऊपर से भुजिया सेव डालकर एक स्ट्रीट स्टाइल पकोड़ा चाट भी बना सकते हैं।
मटर के छिलके हमारे शरीर के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं, इसमें फाइबर की मात्रा काफी अधिक होती है। इससे हमारा पाचन तन्त्र अच्छा रहता है और खाना अच्छे से पचता है। साथ ही पेट से संबंधित परेशानियां भी नहीं होती है। ये दिमाग के लिए भी फायदेमंद माना जाता है। इसे खाने से दिमाग तेज होता है और मेमोरी पावर बढ़ती है।
ये भी पढ़ें- Tasty Food: एग घी रोस्ट की इस रेसिपी को अपने घर पर आप जरूर करें ट्राई, जानें इसे कैसे बनाएं
Health Tips: अचार खाना भी सेहत के लिए हो सकता है फायदेमंद, इस तरह बनाएं बिना तेल वाला नींबू का अचार