- Home
- Lifestyle
- Food
- chaitra navratri 2022: क्या हर बार बिगड़ जाता है हलवा का स्वाद और रूप, जानें पानी से लेकर चीनी का सही माप
chaitra navratri 2022: क्या हर बार बिगड़ जाता है हलवा का स्वाद और रूप, जानें पानी से लेकर चीनी का सही माप
- FB
- TW
- Linkdin
सबसे पहले आपको बता दें कि सूजी का हलवा बनाने के लिए सूजी, घी और चीनी का अनुपात 1:1:1 होना चाहिए। यानी सभी 3 सामग्री समान मात्रा में होनी चाहिए। वहीं, पानी इससे तीन गुना होना चाहिए। जैसे- अगर आपने 1 कप सूजी ली है तो आपको 3 कप पानी की आवश्यकता होगी।
सूजी का हलवा बनाने के लिए एक पैन में 3 कप पानी गर्म करें और इसमें चीनी डालकर घुलने तक गर्म करें। फिर आंच बंद कर दें और इसे साइड में रख दें।
अब एक कढ़ाई में घी डालिए और काजू, बादाम और किशमिश को धीमी आंच पर 2-3 मिनट तक चलाते हुए भूनें। फिर इसे निकाल कर साइड रख दें।
इसी घी में सूजी डालें और मिलाएं। धीमी आंच पर इसे तब तक चलाते रहें जब तक सूजी हल्के भूरे रंग की और सुगंधित न हो जाए। इसे लगातार चलाते रहे नहीं तो यह जल सकता है।
जब घी साइड से निकलने और सूजी की बढिया खुशबू आने लगे, तो इसमें धीरे-धीरे चाशनी डालें और जल्दी से चलाते रहें। (सावधान रहें कि सूजी के छींटे आपके ऊपर ना आ जाए।)
इसे तब तक चलाते रहें जब तक कि यह पानी को पूरी तरह सोख न ले। अब इसमें कटे हुए मेवे डालें और ढक्कन से ढककर 3-4 मिनट के लिए रख दें।
अब आपका सूजी का हलवा बनकर तैयार है। पूड़ी के साथ इसे माता रानी को भोग लगाएं और कन्याओं को भी खिलाएं।