- Home
- States
- Haryana
- हरियाणा में अनोखी मिसालः वकील दुल्हन ने हाथ में थामी तलवार और घोड़े पर सवार होकर दूल्हे के घर पहुंची फेरे लेने
हरियाणा में अनोखी मिसालः वकील दुल्हन ने हाथ में थामी तलवार और घोड़े पर सवार होकर दूल्हे के घर पहुंची फेरे लेने
- FB
- TW
- Linkdin
दुल्हन प्रिया ने कहा कि वह बेहद खुश है। ये उसकी बचपन की इच्छा पूरी हुई है। यह अवसर आमतौर पर लड़कों की जिंदगी में आता है। लेकिन, हमारे घर में मेरे माता-पिता ने मुझे एक लड़के की तरह पाला है। बता दें कि भारतीय रीति-रिवाजों में दूल्हा घोड़े पर सवार होकर दुल्हन के घर पहुंचता है।
प्रिया के पिता नरिंदर अग्रवाल ने कहा कि वह इस मिथक को तोड़ना चाहते हैं कि लड़कियां लड़कों से कमतर होती हैं। प्रिया ने कहा कि उनके पिता ही थे जिन्होंने उन्हें कानून की पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया, तब भी जब परिवार में कई लोग इसके खिलाफ थे।
उन्होंने कहा- जब मैं कानून की पढ़ाई करना चाहती थी तो मेरे परिवार के बहुत से लोगों ने मुझसे कहा कि लड़कियों को कानून की पढ़ाई नहीं करनी चाहिए। लेकिन, मेरे पिता ने सभी से कहा कि वह सुनिश्चित करेंगे कि मैं कानून की पढ़ाई करूं और वकील बनूं।
दुल्हन के पिता ने बताया कि आज तक हमारे परिवार और बिरादरी में ऐसी रस्म पहले कभी नहीं हुई। आज के समय में लड़कियों को भी लड़कों की तरह समान अधिकार मिलने चाहिए। लड़का-लड़की को एक समान बोला तो जाता है, लेकिन वास्तविकता में समझा नहीं जाता।
मैंने अपनी बेटी को हमेशा बेटे से ज्यादा प्यार दिया है। बेटों की तरह बेटियों को भी एकसमान प्यार दर्जा मिलना चाहिए। बेटी की घुड़चढ़ी करवाने का उद्देश्य समाज में भ्रूण हत्या बंद की जाए और बेटियों को भी छूट दी जाए, जिससे वे आपका नाम रोशन कर सकें।
पिछले हफ्ते तमिलनाडु में एक जोड़े ने मेटावर्स में अपने शादी के रिसेप्शन की मेजबानी की। मेटावर्स एक वर्चुअल 3D इन्वायरमेंट है, जहां यूजर्स खुद को 'लाइव' कर सकते हैं और डिजिटल अवतारों के जरिए दूसरों के साथ बातचीत कर सकते हैं। इस पैरेलल वर्ल्ड में आप घूमने, शॉपिंग करने और दोस्तों से मिलने का मौका भी मिलता है। मेटावर्स ऑगमेंटेड रियलिटी, वर्चुअल रियलिटी, मशीन लर्निंग, ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी कई टेक्नोलॉजी को मिलाकर काम करता है।