- Home
- States
- Haryana
- हरियाणा में दिल को झकझोर देने वाला हादसा: बहन की अर्थी उठाने निकले थे दो भाई, लेकिन उससे पहले ही दोनों की मौत
हरियाणा में दिल को झकझोर देने वाला हादसा: बहन की अर्थी उठाने निकले थे दो भाई, लेकिन उससे पहले ही दोनों की मौत
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, यह भीषण सड़क एक्सीडेंट शुक्रवार तड़के 5 बजे के आसपास हुआ है। जहां नोएडा से कैथल जा रहे परिवार की इको गाड़ी को पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इतना ही नहीं ट्रक चालक वैन को रौंदते हुए से घसीटते हुए काफी दूर तक ले गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को निकालकर घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया।
बता दें कि हादसे में मारे जाने वाला परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का रहने वाला है। जो कि इन दिनों नोएडा में रहता है। गुरुवार को उनके बेटी बिमला की मौत हो गई थी। इसकी खबर लगते ही परिवार के मुखिया दयानंद (60) किराए की गाड़ी लेकर शोक व्यक्त करने के लिए सुकी ससुराल जा रहे थे। साथ में उनके बेटे रमेश (28), नवाब (40) और राकेश, ममता, नीलम, बच्चे प्रियांश और वंशिक साथ थे।
इस हादसे में जिंदा बचे पिता दयानंद का रो-रोकर बुरा हाल है। वह यही कह रहे हैं कि मुझे बढ़ा अभागा बाप कोई नहीं होगा। में तो अपनी बेटी की मौत की खबर सुनकर परिवार को लेकर उसका जनाजा उठाने निकला था, लेकिन क्या पता था कि इससे पहले ही मेरा परिवार खत्म हो जाएगा। अब बेटी के साथ मुझे अपने दो बेटों की अर्थी भी उठानी पड़ेगी।
वहीं हादसे में जिंदा बची मां भी बुरी तरह बिलख रही है। वह यही कह रही है कि अब किसके सहारे जिंदा रहेगी। बेटी की मौत का शोक मनाने के लिए निकले थे, लेकिन हमने तो इस दुख में अपना पूरा परिवार ही खत्म हो गया। इस हादसे में 6 साल के बच्चे प्रियांशु की भी मौत हो गई।
बता दें कि इस भयानक हादसे में एक चमत्कार भी देखने को मिला है। क्योंकि इसमें एक साल की मासूम को खरोंच तक नहीं आई है। जबकि वह जिस कार में बैठी थी वो पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। लोग यही कह रहे हैं कि जाको राखे साइयां मार सके न कोय।