- Home
- States
- Haryana
- हिंदुस्तान आया वायु वीर राफेल: पानी की बौछारों से हुआ भव्य स्वागत, कहीं बांटे लड्डू तो कहीं बजे ढोल
हिंदुस्तान आया वायु वीर राफेल: पानी की बौछारों से हुआ भव्य स्वागत, कहीं बांटे लड्डू तो कहीं बजे ढोल
अंबाला (हरियाणा). देश के सबसे पुराने एयरबेस अंबाला में फ्रांस से आए 5 बेहद खतरनाक राफेल लड़ाकू विमान पहुंच चुके हैं। इन फाइटर जेट ने कुछ देर पहले लैंडिंग की है। पांचों राफेल एक ही एयरस्ट्रिप पर एक-एक करके उतरे। इसके बाद उनका पानी की बौछारों से भव्य स्वागत हुआ। यानी इन विमान को वॉटर कैनन सैल्यूट दिया गया। दरअसल वॉटर कैनन की यह परंपरा काई सालों से चली आ रही है, जब 1997 में रूस से सुखोई विमान भारत आया था तो उस दौरान भी उनका वेलकम इसी तरह हुआ था।
- FB
- TW
- Linkdin
करीब 7300 किलोमीटर का सफर कर अंबाला पहुंचे इन विमानों की अगवानी भारतीय वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने की। बता दें कि फ्रांस से इन विमानों ने सोमवार को उड़ान भरी थी। विमानों की लैंडिग करते ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा-सैन्य इतिहास का आज ऐतिहासिक पल है। यह नए युग की शुरूआत है। यह क्रांतिकारी बदलाव है। साथ ही उन्होंने वायुसेना को बधाई भी दी। कैप्टन हरकीरत सिंह की अगुवाई में ये पांचो राफेल भारत पहुंचे हैं। इस मौके पर वाटर कैनन के साथ एयरफोर्स चीफ ने युद्धक विमानों को रिसीव किया।
दोपहर करीब पौने तीन बजे की यह वह तस्वीर है, जब फ्रांस से आ रहे इन पांचों राफेल विमानों ने भारतीय वायु सीमा में प्रवेश किया था।
बता दें कि अंबाला एयरबेस पर जैसे ही पांचों लड़ाकू विमानों ने लेंडिंग की तो शहर के लोग झूमकर नाचने लगे और एक दूसरे को लड्डू बांटने लगे। कही ढोल बजाए गए तो कहीं पटाखे फोड़े गए।
राफेल के स्वागत के लिए अंबाला शहर में जगह-जगह पोस्टर्स और होर्डिंग लगाए गए हैं। इसी उत्साह में हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने भी राफेल के वेलकम के लिए एक बैनर लगाया हुआ है।
बता दें कि राफेल आने की खुशी में अंबाला के विधायक असीम गोयल ने भी ढोल पर डांस किया और लड्डू बांटे। साथ उन्होंने सेना के अफसरों को राफेल आने की बधाई भी दी।