- Home
- States
- Haryana
- चाय बेचने वाले पर निकला बैंक का 51 करोड़ का लोन, सच्चाई जान उड़े लोगों के होश..फूट-फूटकर रो रहा गरीब
चाय बेचने वाले पर निकला बैंक का 51 करोड़ का लोन, सच्चाई जान उड़े लोगों के होश..फूट-फूटकर रो रहा गरीब
कुरुक्षेत्र. हरियाणा में बैंक के कारनामे की बदौलत एक बेचारे रेहड़ी पर चाय बेचने वाले पर मुसीबतों का पहाड़ टूटा है। एक ही झटके में गरीब को 51 करोड़ रुपए का डिफाल्टर बना दिया है। बैंक के अनुसार उसने 51 करोड़ रुपए का लोन लिया है, लेकिन युवक को इस बारे में पता तक नहीं। क्योंकि उसने कभी कोई कर्ज लिया ही नहीं था।

दरअसल, यह हैरान कर देने वाली यह घटना कुरुक्षेत्र की है, जहां राजकुमार नाम का युवक चाय का ठेला लगाकर अपने परिवार का पेट पालता है। लॉकडाउन के चलते उसका धंधा चौपट हो गया। तो ऐसे में उसने 50 हजार के लिए फाइनेंस कंपनी में पर्सनल लोन के लिए आवेदन किया। लेकिन बैंक उसको कर्ज देने से इनकार कर दिया। राजकुमार को जब सच्चाई पता चली तो उसके होश उड़ गए।
जब राजकुमार ने बैंक से अपना सिविल रिकॉर्ड निकलवाया तो वह हैरान रह गया। फाइनेंस कंपनी के मुताबिक, उसने करीब 16 बार लोन लिया है। जिसमें सबसे बड़ा लोन उसका कॉमर्शियल व्हीकल लोन दिखाया गया है, जो उसने अप्रैल 2013 में लिया था। इसके अलावा उस पर किसान क्रेडिट, ऑटो व ट्रैक्टर लोन दिखाया गया है।
कंपनी के कर्मचारियों ने कहा-जब तक आप पुराना पैसा नहीं दोगो तो आपको और कोई बैंक लोन नहीं देगा। क्योंकि सिबिल रिकॉर्ड खराब हो जाएगा। अब आपको कर्ज तभी मिल सकता है जब तक हम पूरे लोन चुकाने की NOC नहीं दे देते हैं।
बैंक की लापारवाही से राजकुमार बहुत दुखी है, उसने बताया कि मैं तो परिवार का पेट पालने के लिए लोन लेने गया था। लेकिन उन्होंने जो रिकॉड दिखाया उससे में परेशान हूं। मैं अपनी जिंदगी में कभी कोई कर्ज नहीं लिया, फिर इतना सारा पैसा में कहां से दूंगा। मेरे पास तो कोई जमीन भी नहीं है, मजदूरी करने के अलावा में कुछ नहीं कर सकता हूं।
बेचारा गरीब जो अपने परिवार का पेट बड़ी मुश्किल से भरता है, कैसे करोड़ों का कर्ज चुकाएगा। सिस्टम की एक गलती ने आज इस गरीब को इतनी बड़ी मुसीबत में डाल दिया है कि उसके पास रोने के अलावा और कोई चारा नहीं है। हालांकि उसने इस मामले की शिकायत की है, वहीं बैंक के मैनेजर हरि सिंह ने बताया, बैंक की तकनीकी खामियों के चलते ऐसा हुआ है। आखिर एक ठेले पर चाय बेचने वाला क्यों इतनी लोन लेगा और कहां से चुकाएगा।
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।