- Home
- States
- Haryana
- रातभर ढूंढने की बाद भी नहीं मिला सीवेज में गिरा किसान, सेना के हाथ में कमान..तीन JCB कर रहीं खुदाई
रातभर ढूंढने की बाद भी नहीं मिला सीवेज में गिरा किसान, सेना के हाथ में कमान..तीन JCB कर रहीं खुदाई
- FB
- TW
- Linkdin
बता दें कि सिरसा जिले के नटार गांव के 45 वर्षीय पूर्णचन्द और 25 वर्षीय काली उर्फ संदीप बुधवार शाम को अपने खेतों में पानी दे रहे थे। इसी दौरान पास में बने सीवरेज डिस्पोजल में काली का पैर फिसल गया और वो सीवेज के अंदर जा गिरा। जिसे बचाने के लिए पूर्णचंद भी कूद गया, सीवेज में गैस होने की वजह से दोनों बेहोश हो हए और डूब गए। जिसमें काली को तो रात में ही जिला प्रशासन ने जेसीबी की मदद से निकाल लिया था। लेकिन दूसरे किसान अभी तक नहीं मिला।
काली को निकालने के बाद पुलिस ने उसको अस्पाताल में भर्ती कर दिया गया है, जहां उसकी हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है। वहीं दूसरे किसान के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है कि वह जिंदा निकलेगा या मृत।
बताया जाता है कि प्रशासन ने सिरसा निगम के एक कर्मचारी को भी किसान को तलाशने के लिए सीवेज में उतारा था। लेकिन गैस की वजह से वह भी बेहोश हो गया, जिसके बाद उसको बाहर निकाला गया और अस्पताल में भर्ती कर दिया गया।
बता दें कि मौके पर इस समय पूरा जिला प्रशासन मौजूद है। घटना की जानकारी मिलते ही सिरसा के एसडीएम जयवीर यादव, डीएसपी संजय सिंह, पब्लिक हेल्थ और फायर ब्रिगेड के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच चुके हैं। साथ ही किसान पूर्णाचंद के परिवार वाले भी रात से ही घटना स्थल पर हैं। उनका रो-रोकर बुरा हाल है। हालांकि पुलिस वाले पीड़ित परिवार को लगातार सांत्वना दे रही है कि जल्द ही किसान को सुरक्षित निकाल लिया जाएगा।
जिला प्रशासन रातभर से किसान को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहा है। मौके पर जिले के सारे आला अफसर मौजूद हैं।