- Home
- States
- Haryana
- किसान का बेटा बना UPSC टॉपर: जो खेती करने वाले पिता को मानता है आर्दश, बताया अपना सक्सेस का मंत्र
किसान का बेटा बना UPSC टॉपर: जो खेती करने वाले पिता को मानता है आर्दश, बताया अपना सक्सेस का मंत्र
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, प्रदीप सोनीपत जिले के तेवड़ी गांव के रहने वाले हैं, उनके पिता सुखबीर खेती करते हैं। प्रदीप का कहना है कि मेरी इस सफलता के पीछे पिता का ही हाथ है। क्योंकि मैं अब तक यूपीएससी के चार अटेंप्ट कर चुका हूं, लेकिन सफलता नहीं मिली, तो उदास होकर यूपीएससी क्लियर का विचार छोड़ दिया। फिर पिता ने मुझको समझाया और मोटिवेट करते हुए कहा-बेटा इस तरह निराश नहीं होते हैं, तुम्हारी यह मेहनत बेकार नहीं जाएगी। हो सकता है कि किस्मत और कुछ देना चाह रही हो। आज देखो वही बेटे ने पूरे देश में टॉप करके अपने प्रदेश का नाम रोशन कर दिया।
पिता सुखबीर अपने बेटी की इस सफलता पर काफी खुश हैं। उनका कहना है अगर कड़ी मेहनत और ईमानदारी से आगे बढ़ा जाए तो किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि माता-पिता को अपने बच्चों पर विश्वास करना चाहिए और उन्हें मौका देना चाहिए।
प्रदीप का कहना है कि वह एक साधारण परिवार से हैं, इसलिए वह अपना गृह राज्य हरियाणा का कैडर लेना चाहते है। जिससे मैं सबसे पहले अपने राज्य के गरीब लोगों की मदद कर सकूं।
बता दें कि प्रदीप ने यूपीएससी का एग्जाम अंग्रेजी मीडियम से दिया था। पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन उनका आप्शनल विषय था। उन्होंने अपनी पढ़ाई सोनीपत के शंभूदलाय स्कूल से पूरी की थी। वे 10वीं और 12वीं में स्कूल टॉपर थे। इसके बाद मुरथल से कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन किया हुआ है।
प्रदीप ने कहा कि जो भी लोग यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें मेरा एक ही संदेश है कि आप उस कारण को याद रखिए जिसकी वजह से आपने तैयारी शुरू की थी। कोई न कोई आपका मोटिवेटिंग फैक्टर जरूर रहता है, ऐसे लोगों के टच में रहिए, उनसे बात कीजिए। अगर आप पूरी समर्पण भावना से तैयारी करते हैं तो आपका जरूर क्लियर होगा। मेरी लाइफ में मोटिवेटर मेरे पिता रहे हैं।
टॉपर प्रदीप के तेवड़ी गांव और घर पर खुशी और जश्न का माहौल है, बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। पूरा परिवार काफी खुश हैं।,