- Home
- States
- Haryana
- पति की मौत नहीं कर सकी बर्दाश्त, कुछ देर बाद पत्नी की मिली सिर कटी लाश, अनाथ हो गए 3 छोटे बच्चे
पति की मौत नहीं कर सकी बर्दाश्त, कुछ देर बाद पत्नी की मिली सिर कटी लाश, अनाथ हो गए 3 छोटे बच्चे
रोहतक. हरियाणा में शनिवार की रात दिल दहला देने वाली घटना घटित हो गई। जिससे सुनने के बाद हर कोई सन्न रह गया। जहां पहले सड़क हादसे में पति की मौत हुई। जब यह बता पत्नी को पता चली तो उसने भी 2 घंटे बाद एक चलती ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने दोनों का एक साथ अंतिम संस्कार किया।
15

25
जानकारी के मुताबिक, मृतक रवींद्र कश्यप रोहतक से पानीपत लौट रहे थे। इसी दौरान रात 10 बजे एक पशु को बचाने के चक्कर में उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। जहां उनकी मौके पर मौत हो गई। इस दौरान पति की मौत से आहत होकर पत्नी सुमन ने भी सुबह पानीपत रेलवे ट्रेक पर ट्रेन आगे कूदकर जान दे दी।
35
रवींद्र कश्यप पानीपत में सैमसंग कंपनी में स्टेट सेल्स मैनेजर के पद पर काम करते थे। हादसे से ठीक पहले उन्होंने पत्नी को कॉल कर कहा था मैं रास्ते में हूं जल्द ही आ जाऊंगा। जब रवींद्र घर नहीं पहुंचा तो पत्नी ने लगातार कई कॉल किए लेकिन फोन नहीं उठा।
45
परिजनों की मानें तो मृतक रविंद्र के तीन बेटे हैं, जो नाबालिग हैं। मां और बाप दोनों का साया सिर से उठने के बाद तीनों बच्चे अनाथ हो गए।
55
महिला का शव बहुत बुरी हालत में था। उसका धड़ सिर से अलग था। वहीं हादसे में रवींद्र कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई।
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।
Latest Videos