- Home
- States
- Haryana
- मूक-बधिर युवक ने इशारे से खोला नहर का रहस्य, सामने आई तांत्रिक शक्तियों के पीछे की खौफनाक कहानी
मूक-बधिर युवक ने इशारे से खोला नहर का रहस्य, सामने आई तांत्रिक शक्तियों के पीछे की खौफनाक कहानी
- FB
- TW
- Linkdin
जींद के एसपी अश्विनी शैणवी ने बताया जुम्मा ने अपनी तीन लड़कियों और 2 लड़कों की बलि चढ़ा दी। आरोपी का कहना है कि उसने गरीबी दूर करने ऐसा किया। माना जा रहा है कि किसी तांत्रिक ने कहा था कि अगर वो बच्चों की बलि चढ़ाए, तो गड़ा धन मिलेगा।
पुलिस इस बात का पता भी लगाने की कोशिश कर रही है कि इस घटना में और कौन-कौन शामिल थे।
17 जुलाई को दोनों मासूम बच्चियों के शव अर्धनग्न हालत में साहनपुर गांव के पास नहर में मिले थे। एक मूक-बधिर युवक मामन ने इशारे से इस घटना के बारे में गांववालों को बताया था।
पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि आरोपी ने खुद पुलिस में आकर शिकायत दर्ज कराई थी वे घटना वाले दिन रात 9 बजे सो गया था। लेकिन सुबह जब उसके बड़े भाई की पत्नी ने आकर जगाया..तब नींद खुली। उसने बताया कि बच्चियां गायब हैं। जुम्मा ने कहानी गढ़ते हुए शक जताया था कि शायद किसी ने उसे को जहर दिया था।
पुलिस ने 11 वर्षीय मुस्कान और 7 वर्षीय निशा को ढूंढ़ने सर्च अभियान चलाया था।