- Home
- States
- Haryana
- SI का लेडी इंस्पेक्टर पर आया दिल, कर बैठे मोहब्बत...हुआ कुछ यूं कि 24 घंटे में दोनों छोड़ गए दुनिया
SI का लेडी इंस्पेक्टर पर आया दिल, कर बैठे मोहब्बत...हुआ कुछ यूं कि 24 घंटे में दोनों छोड़ गए दुनिया
सोनीपत (हरियाणा). दो दिन पहले देश की राजधानी दिल्ली में सरेआम लेडी पुलिस सब-इंस्पेक्टर प्रीति अहलावत की गोली मारकर हत्या मामले में नया खुलासा हुआ है। हत्या के आरोपी मृतका के बैचमेट और दोस्त सब इंस्पेक्टर दीपांशु राठी ने भी खुदकुशी कर ली। पुलिस की शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी प्रीति पर शादी का दबाव बना रहा था। वह उससे प्यार करने लगा करता था, लेकिन मृतका उसके साथ विवाह करने के लिए राजी नहीं थी। इसी बात को लेकर दोनों में करीब 8 महीने पहले आपसी मतभेद हो गए थे। जिसकी वजह से दोनों में दूरियां आ गई थीं।
15

लिस आरोपी की तलाश रही थी, इससे पहले उसने खुद को देर रात गोली मारकर जान दे दी। उसका शव मुरथल के पास कार में मिला। जांच में सामने आया कि आरोपी ने उसी पिस्टल से खुद को गोली मारी है, जिस पिस्टल से महिला एसआई को गोली मारी गई थी।
25
जानकारी के मुताबिक, दोनों के बीच काफी समय से दोस्ती थी। दोनों एक-दूसरे को पसंद भी करते थे। लेकिन शादी को लेकर उनमें आए दिन विवाद होता रहता था। इसी के चलते मृतका ने दीपांशू का मोबाइल नंबर तक ब्लॉक कर दिया था।
35
पुलिस के मुताबिक, महिला सब-इंस्पेक्टर प्रीति अहलावत और दीपांशु दोनों ही 26 साल के थे। दोनों ने एक साथ 2018 में दिल्ली पुलिस जॉइन किया था।
45
दरअसल राजधानी दिल्ली के रोहिणी इलाके में शुक्रवार की रात करीब 9:30 बजे महिला सब-इंस्पेक्टर प्रीति अहलावत की एक शख्स ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। प्रीति पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया में तैनात थीं। रात के वक्त वो अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद मेट्रो से पूर्वी रोहिणी मेट्रो स्टेशन पहुंची थीं और फिर पैदल ही अपने घर के लिए जा रही थीं।
55
पुलिस ने सबसे पहले प्रीति के मोबाइल को ही जांच के दायरे में लिया, जिसमें विकिपीडिया के नाम से सेव किए गए दीपांशु राठी (28) के बारे में पता चला। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली गई, जिसमें आरोपी की जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस आरोपी को मोबाइल सर्विलांस की मदद से ट्रेस करते हुए मुरथल तक पहुंच गई।
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।
Latest Videos