- Home
- States
- Haryana
- गोल्डन बॉय के दोस्त ने खोले नीरज चोपड़ा के कई दिलचस्प राज, गर्लफ्रेंड के बारें भी कही ये बात
गोल्डन बॉय के दोस्त ने खोले नीरज चोपड़ा के कई दिलचस्प राज, गर्लफ्रेंड के बारें भी कही ये बात
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, नीरज के दोस्त और एथलीट तेजस्विन शंकर ने गोल्डन बॉय के बारे में कुछ अनसुनी बातें बताई हैं। तेजस्विन ने बताया कि मेरी पहली मुलाकात नीरज से 6 साल पहले साल 2015 में एक खेल एकडमी में हुई थी। जब मैं उनके बारे में ज्यादा नहीं जानता था। बस एक-दूसरे के नंबर लिए थे। इसके बाद एक साल बाद हम 2016 में जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप के दौरान मिले। जहां उसे प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक मिला था।
तेजस्विन ने बताया कि इसी साल साउथ एशियन गेम्स में हम दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई। अक्सर खेल प्रतियोगिता के समय दोनों मिलने लगे। लेकिन तेजस्विन आज भी नीरज के साथ रूम शेयर करने से डरते हैं। उन्होंने इसकी वजह भी बताई, हम दोनों 15 दिनों तक बेंगलुरू में होलट के एक ही कमरे में ठहरे हए थे। देखकर लगता था कि यह किसी चैंपियन का कमरा है या फिर किसी छोटे बच्चे का। क्योंकि बेड से ले कर कुर्सी-टेबिल तक पर उसका सामान खिलौने की तरह फैला रहता था।
अगर कोई सामान खोजना हो तो काफी वक्त लगता था। कपड़े बेड पर सूख रहें तो कभी बाथरूम में पर्स रखा हुआ है, ऐसी बहुत सारी चीजें हैं एक प्लेयर नहीं बल्कि एक स्टूडेंट की याद दिलाती हैं। हकीकत में नीरज के साथ कमरा शेयर करना बहुत बड़ी बात है। हालांकि वह दिल का बहुत नेक बंदा है। उसे किसी बात का कभी कोई बुरा नहीं लगता है। लेकिन मैं तो उसके साथ अभी एक कमरे में रहने से डरता हूं।
बता दें कि नीरज को फ्राइड राईस और मटका कुल्फी सबसे ज्यादा पसंद हैं। अगर वह कहीं जा रहा हो और रास्ते में यह चीजें मिल जाएं तो उनको खाने की कोशिश जरूर करेगा। तेजस्विन ने बताया कि नीरज के लिए उसके बाल सब कुछ हैं। उसकी बड़े बालों में जान बसती है। उसे ऑनलाइन गेम खेलना भी बहुत पसंद है। जब कभी फ्री रहेगा तो पबजी खेलता रहेगा।
बता दें कि एक मीडिया चैनल ने जब तेजस्विन से नीरज चोपड़ा की गर्लफ्रेंड के बारे में पूछा तो तेजस्विन कहा कि अभी तक तो मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। लेकिन जल्द ही उससे मिलूंगा तो उससे पूछूगां की भाई कौन है आपकी गर्लफ्रेंड।
तेजस्विन ने कहा- नीजर सबसे अलग है, वह अपने खेल मे किसी खिलाड़ी को हराएगा तो बाद में उसे दुख होगा। हारने वाले प्लेयर को उदास देखकर वह भी उदास हो जाता है। अगर आप उसके अच्छे दोस्ते हैं तो आपके लिए वह कभी भी मौजूद है। उसने बताया था कि मैं अगर किसी को पैसा उधार देता हूं तो उससे मांगने की हिम्मत नहीं कर पाता हूं।