- Home
- States
- Haryana
- जेल से वायरल हुई राम रहीम की चिट्ठी, जिसे पढ़ आप भी ठोक लेंगे अपना माथा, कहेंगे अब पता चली ये सच्चाई
जेल से वायरल हुई राम रहीम की चिट्ठी, जिसे पढ़ आप भी ठोक लेंगे अपना माथा, कहेंगे अब पता चली ये सच्चाई
- FB
- TW
- Linkdin
बताते चले कि शाह सतनाम सिंह के 102 वें जयंती पर शाह सतनाम जी धाम, सिरसा में नामचर्चा का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में हनीप्रीत इंसां, राम रहीम की पत्नी, दोनों बेटियां, दोनों दामाद और बेटा व बहू भी शामिल हुए थे।
(फाइल फोटो)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 23 जनवरी गुरमीत ने लिखा था, जिसे 25 जनवरी को जेल से जारी किया गया। डेरे के दूसरे गुरु शाह सतनाम सिंह की जयंती पर आयोजित नाम चर्चा के दौरान यह चिट्ठी संगत को पढ़कर सुनाई गई। बता दें राम रहीम इससे पहले भी 13 मई व 28 जुलाई 2020 को भी अपनी मां व संगत के नाम चिट्ठी लिखी थी।
(फाइल फोटो)
राम रहीम ने चिट्ठी में लिखा कि अगर ईश्वर ने चाहा तो मैं जल्द आऊंगा और अपनी मां का इलाज करवाऊंगा। जब मैं अपनी मां से अस्पताल में मिलने आया था तो उनकी तबियत गंभीर थी। लेकिन, मुझसे मिलने के बाद उनकी तबीयत में सुधार हुआ है।
(फाइल फोटो)
राम रहीम ने जनसंख्या को नियंत्रण करने के लिए एक मुहिम को शुरू करने का निर्देश डेरा श्रद्धालुओं को दिया। हम दो, हमारे दो या फिर हम दो, हमारा एक की मुहिम शुरू करने पर डेरा श्रद्धालुओं ने सहमति जताई है।
(फाइल फोटो)
दूसरी ओर चिट्ठी को लेकर तरह-तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योंकि राम रहीम को बीमारी, आशीर्वाद जैसे शब्द नहीं लिखने आता है। इसे लेकर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।