मच्छरों को बहुत पसंद है बियर मिला खून, इन 5 लोगों को सबसे ज्यादा काटते हैं मच्छर
हेल्थ डेस्क: गर्मियों का सीजन आ गया है। इसी के साथ कीड़े-मकौड़े भी अब काफी ज्यादा निकलने लगे हैं। गर्मियों में मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ जाता है। लेकिन आपने देखा होगा कि एक ही जगह पर मौजूद लोगों में से कुछ को जहां मच्छर ज्यादा काटते हैं वहीं कुछ को नहीं। आखिर मच्छर काटने में भेदभाव क्यों करते हैं? स्टडी में सामने आया कि कुछ ऐसी चीजें हैं जो मच्छरों को आकर्षित करती है। मच्छरों को लोगों की बॉडी की कुछ खास चीजें अट्रैक्ट करती हैं। इसी कारण कुछ लोगों को ज्यादा मच्छर काटते हैं तो कुछ को कम। आइये आपको बताते हैं किन लोगों को काटते हैं ज्यादा मच्छर...
- FB
- TW
- Linkdin
बीयर पीने वालों को
स्टडी के मुताबिक, मच्छरों को बीयर मिला खून काफी पसंद आता है। ऐसे में अगर आप बीयर पीते हैं तो चान्सेस हैं कि आपको ज्यादा मच्छर काटेंगे। ऐसे में अगर आप बीयर पार्टी कर रहे हैं तो कोशिश करें कि वहां तेज हवा रखें। हवा में मच्छर नहीं काट पाते।
नहीं नहाने वालों को
अगर आप ज्यादा नहाना पसंद नहीं करते तो भी आपको मच्छर ज्यादा काटेंगे। दरअसल, आपको जब पसीना आता है तो बॉडी में लैक्टिक एसिड जैसा कुछ बनता है। ये आपकी स्किन में से एक ख़ास खुशबू छोड़ता है। मच्छर इस गंध से अट्रैक्ट होते हैं। इसलिए अगर आप रोज नहीं नहाते तो आपको मच्छर ज्यादा काटेंगे।
गर्भवती महिलाओं को
मच्छर कार्बन डायॉक्साइड की गंध को काफी जल्दी पकड़ लेते हैं। एक स्टडी के मुताबिक, गर्भवती महिलाएं अन्य के मुकाबले 20 प्रतिशत ज्यादा कार्बन डायॉक्साइड छोड़ती हैं। ऐसे में उन्हें ज्यादा मच्छर काटते हैं।
ब्लड ग्रुप
कई बार आपने सुना होगा कि मीठे खून वालों को मच्छर काफी पसंद करते हैं। असल में यहां मीठा खून यानी किसी ख़ास किस्म का ब्लड ग्रुप। अगर आपका ब्लड ग्रुप ओ है तो आपको ज्यादा मच्छर काटेंगे। इसके अलावा ए ग्रुप वाले का खून भी मच्छरों का फेवरिट है।
डार्क रंग के कपड़े पहनने वालों को
आमतौर पर कहा जाता है कि मच्छरों को डार्क कलर आकर्षित करता है। ऐसे में अगर आप डार्क कलर पहनकर बाहर जाएंगे तो मच्छरों के काटने के चान्सेस काफी ज्यादा बढ़ जाएंगे। कोशिश करें कि हलके रंग के ही कपड़े पहनें।