120 किलो के इस एक्टर ने मात्र 6 हफ्तों में घटाया था 15 Kg, पहले का मोटापा और अब की फिटनेस देख लोग दंग
First Published Jan 13, 2021, 6:14 PM IST
हेल्थ डेस्क. दोस्तों अगर फिजिकल एक्टिविटी (Physical Activity) नाम की कोई चीज रूटीन में न हो तो मोटापे का शिकार होना लाजिमी है। समझों वजन कब बढ़ जाएगा आपको पता भी नहीं चलेगा। मोटापे से शरीर बीमारियों का घर बन जाता है। डायबिटीड, थॉइरॉयड, बीपी जैसी बीमारियां घेरने लगती हैं। डांस और दौड़ने तो दूर की बात आप ज्यादा देर खड़े रहने से ही जल्दी थक जाते हैं। इसलिए फिटनेस (Fitness) को लेकर हमेशा लोगों को अलर्ट रहना चाहिए। यूं भी अगर घर रहते आपका वेट बढ़ गया तो हम आपको मोटिवेट करने के लिए वेट लॉस की जादुई कहानियां सुना रहे हैं। इसमें ऐसे-ऐसे सुपर फिट लोगों की वेट लॉस स्टोरीज (weight Loss Stories) शामिल है जो कभी हैवी वेट हुआ करते थे। आज हम फिल्म अभिनेता और कॉमोडियन अरु के. वर्मा की वेट लॉस जर्नी (Aru K. Verma Weight Loss Journey) लेकर हाजिर। आइए जानते हैं कैसे 120 किलो के अरु के. वर्मा ने कैसे खुद को फैट टू फिट बनाया-

बढ़े हुए वज़न के बावजूद अरु के. वर्मा को फिल्म, टेलीविज़न, ऐड्स में काम मिल रहा था। उन्हें आपने आलिया भट्टी की फिल्म शानदार में काम किया है। इसके अलावा बहुत से कॉमेडी शो, टीवी शोज में आप उन्हें देख चुके हैं। इसलिए उन्होंने कभी वज़न घटाने के बारे में नहीं सोचा था।

कॉमेडी, टीवी और फिल्म्स में वो अच्छा कमा रहे थे। इसलिए उन्हें शाहरुख़ ख़ान जैसे सुपरस्टार के साथ भी काम करने का मौका मिला। पर यहां किंग खान ने उनकी लाइफ में बड़ा ट्विस्ट दे दिया।
Today's Poll
आप कितने खिलाड़ियों के साथ ऑनलाइन गेम खेलना पसंद करते हैं?