- Home
- Lifestyle
- Health
- Covid 19 new Variant: नजरअंदाज ना करें Omicron के ये 5 लक्षण, बचने के लिए करें ये काम
Covid 19 new Variant: नजरअंदाज ना करें Omicron के ये 5 लक्षण, बचने के लिए करें ये काम
हेल्थ डेस्क : पूरी दुनिया में कोरोनावायरस (Coronavirus) का नया वैरिएंट ओमीक्रॉन (Omicron) हाहाकार मचा रहा है। भारत में भी कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। गुरुवार को रिकॉर्ड 84 नए मामले सामने आए। इससे पहले एक दिन में ओमीक्रॉन के इतने अधिक मामले सामने नहीं आए थे। गुरुवार रात तक देश में कुल ओमीक्रॉन संक्रमितों की संख्या 341 हो गई। ओमीक्रॉन से बचने के लिए फिलहाल सतर्कता ही सबसे ज्यादा जरूरी है। WHO का कहना है कि कोरोना के अन्य वैरिएंट की तुलना में इस वैरिएंट से होने वाली बीमारी हल्की रहेगी लेकिन किसी भी तरह की लापरवाही भारी पड़ सकती है और इससे तेजी से संक्रमण फैल रहा है। ऐसे में इसके लक्षण पहचानना बहुत जरूरी है, तो हम आपको बताते हैं, ऐसे 5 लक्षण (Omicron symptoms) जिसे आपको नजरअंदाज नहीं करना चाहिए और इनसे बचाव कैसे करें...
- FB
- TW
- Linkdin
अगर आपको बहुत ज्यादा थकान महसूस हो रही है और एनर्जी लेवल भी कम हो रहा है। हर समय बस आराम करने का मन होता है, तो एक बार अपना कोरोना वायरस टेस्ट जरूर करवा लें, क्योंकि यह ओमीक्रॉन हो सकता है। कोरोना के अन्य वैरिएंट की तरह ओमीक्रॉन में भी ज्यादा थकान महसूस होती है।
ओमीक्रॉन का एक नया लक्षण जो सामने आया है वह गले में चुभन महसूस होना। अगर आपके गले में चुभन, जलन या गले में कुछ गड़ने जैसा महसूस हो तो एक बार अपना कोविड टेस्ट जरूर करा लें।
बुखार होना कोरोना के सभी वैरिएंट्स में सबसे आम लक्षणों में से एक रहा है। इस वैरिएंट में भी हल्का से तेज बुखार मरीजों में देखा जा रहा है। अगर आपको दवा लेने के बाद भी बुखार कम नहीं होता है तो एक बार डॉक्टर से परामर्श जरूर करें।
ओमीक्रॉन के मरीजों को सूखी खांसी भी लक्षण की तौर पर सामने आ रही है, जो अब तक अमूमन सभी कोरोना वायरस वैरिएंट में देखा गया है। हालांकि, नए वैरिएंट में सूखी खांसी के साथ गले में खराश और चुभन की महसूस हो रही है।
रात के समय बहुत ज्यादा पसीना आना और शरीर में दर्द होना भी ओमीक्रॉन का एक बड़ा लक्षण है। अगर इस तरह के कोई लक्षण आपको भी नजर आ रहे हैं तो आप सतर्क हो जाएं।
ओमीक्रॉन से बचाव का सबसे बड़ा और सबसे सरल तरीका यही है कि हम मास पॉपुलेशन के संपर्क में ना आए। ऐसी जगह जाने से बचे जहां पर ज्यादा लोग हो। क्रिसमस और न्यू ईयर पार्टी को घरों में ही सेलिब्रेट करें।
बुजुर्गों और बच्चों में ओमीक्रॉन का ज्यादा खतरा है। ऐसे में उन्हें तब तक घर से बाहर ना निकलने दें, जब तक बहुत जरूरी ना हो। बाहर आते-जाते समय भी कोविड-19 की गाइडलाइंस का पूरा पालन करें।
भारत में विदेशों से लोगों के आने से ही ओमीक्रॉन का खतरा सबसे ज्यादा बढ़ा है। साउथ अफ्रीका से भारत आए लोगों में सबसे पहले ये संक्रमण पाया गया था। ऐसे में उन लोगों के संपर्क में कुछ दिन तक ना आए, जो हाल ही में विदेश से लौटे हों। ऐसा करने से आप भी संक्रमण की चपेट में आ सकते हैं क्योंकि इसके कुछ लक्षण नजर नहीं आते हैं।
ये भी पढ़ें- Omicron के खतरे के बीच इस तरह अपनी देखभाल करें प्रेग्नेंट लेडीज, डाइट में शामिल करें ये चीजें, इनसे बनाएं दूरी
ना तेज बुखार ना तेज खांसी, स्मैल भी नहीं जा रही... फिर भी क्यों है Omicron की दहशत