- Home
- Lifestyle
- Health
- ये पांच तरीके पुरुषों को रखेंगे फिट और एनर्जेटिक, डेली ही नहीं लांग टर्म लाइफ में देंगे आपको फायदे
ये पांच तरीके पुरुषों को रखेंगे फिट और एनर्जेटिक, डेली ही नहीं लांग टर्म लाइफ में देंगे आपको फायदे
- FB
- TW
- Linkdin
योग में मेडीसन का कोई खर्च नहीं होता, इसमें साइड इफेक्ट का भी कोई समस्या नहीं है। कई सारी रिसर्च में ये बात कहीं गई है कि एक्सरसाइज या व्यायाम के जरिए अपनी शादीशुदा लाइफ को बेहतर किया जा सकता है।
योगा (Yoga)
सौ समस्या का एक हल है योगा, सांसों के उतार - चढ़ाव सके हम अपने शरीर की ना केवल इम्युनिटी बढ़ाते हैं, बल्कि इससे शरीर की लचीलापन बढ़ता है। शरीर में फ्लेक्सविलिटी आने से अपने पार्टनर के साथ एक बेहतर आनंद पा सकते हैं। योग क्रियाओं के जरिए हम खुद पर नियंत्रण करके आनंद को कई गुना बढ़ सकते हैं।
YOGA के जरिए शरीर में एनर्जी का संचार होता है। इससे पति-पत्नी के संबंध भी बेहतर होते हैं। वहीं योग करने से स्टेबिलिटी आने से आप अधिक देर तक अंतरंग क्षणों का मजा ले सकते हैं। एक्सपर्ट का मानना है कि योग के जरिेए पुरुषों में स्टेमिना में भी वृद्धि होती है।
पैदल चलना( Walking)
सुबह शाम की वॉक हमारे फेफड़ों के साथ दिल के लिए बेहद मुफीद होती है। तेज कदमों के चलने से रक्त संचार बढ़ जाता है। इससे हमरी नसों में नई जान आती है। इस तरह केवल पैदल चलने मात्र से हमारी हेल्थ में सुधार होता है। तेज चलना, दौड़ना और इसी तरह खेल आदि के जरिए हम अपनी सेक्स लाइफ को भी बेहतर बना सकते हैं।
तैरना (Swimming)
तैरना सबसे अच्छा व्यायाम माना जाता है।इससे पूरी बॉडी की एक्सरसाइज होती है। एक स्टडी के मुताबिक, स्विमिंग करने वालों की स्टेबिलिटी बहुत अच्छी होती है। ऐसे लोगों में जबरदस्त पावर भी होता है। सप्साह में यदि 3 दिन भी आधा घंटा स्वीमिंग की जाए तो ये सेक्सुअल एंड्यूरेंस बढ़ाने में सहायक होता है।
NOTE: शरीर में पावर बढ़ाने की ये जानकारी सामान्य अनुभव पर आधारित है, ज्यादा बेहतर होगा कि इस संबंध में डॉक्टर से परामर्श प्राप्त किया जाए।
ये भी पढ़ें-
फिट रहने के जरूरी होती है भरपूर नींद, जानें किस उम्र के लोगों को कितने घंटे सोना चाहिए
पसीने की भी होती है वैरायटी, ये करता है फायदा, ये वाला है नुकसानदायक, दुर्गंध रोकने करें ये उपाय